Breaking

आमापारा वार्ड में नहीं भरेगा पानी पार्षद ने किया दावा....इधर रिटेंडर के बाद काम में आयेगा बदलाव...

गोल्डी खान/धमतरी आमापारा वार्ड में जलभराव की स्थिति अब भी बनी हुई है जबकि यहां पानी नही भरेगा यह दावा किया गया था हालांकि इस मामले में पार्षद विजय मोटवानी के प्रयास के बाद रिटेंडर की प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिसके बाद काम में जल्द ही बदलाव नजर आयेगा क्योंकि पूर्व के ठेकेदार पर टेंडर  की शर्तों का पालन नहीं करने का आरोप है और np3की जगह np2 पाइप डालना वजह है जिसकी वजह से ही वार्ड में जलभराव की स्थिति पुनः बनी है मामले को लेकर वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी का कहना है कि वह वार्ड में जलभराव की स्थिति न बने इसके लिए प्रयासरत है बल्कि उनका दावा है कि बहुत जल्द ही वार्ड के लोगों को इससे राहत मिलेगी यही वजह है कि टेंडर निरस्त कर रिटेंडर कराया जा रहा है जिसके पश्चात अब ,np3 पाइप डालकर लोगो को जलभराव से राहत पहुंचाने का जल्द ही काम किया जायेगा साथ ही वार्ड में लाइट संबंधी समस्या भी जल्द ही हल होगी
Show comments
Hide comments
Cancel