Breaking

VIDEO: : शांत नहीं हुआ घड़ी चौक का मुद्दा...युवक ने वीडियो बनाकर कहा समय बलवान होता है.... समय के साथ राजनीति नहीं करनी चाहिए...!

गोल्डी खान/धमतरी घड़ी चौक का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है जहां यह मुद्दा राजनीतिक रूप ले रहा वहीं इस मुद्दे पर आम प्रतिक्रिया के साथ सोशल मीडिया में भी इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई जा इसी मामले पर फिर एक वीडियो वायरल हुआ है जो शहर के एक नवजवान का है जिसका नाम अतुल साहू बताया जा रहा जो कि घड़ी चौक के पास पहुंचकर ही एक वीडियो बनाया है जिसमे प्रारंभ में वह मेयर रामू रोहरा को 213 करोड़ की सौगात मिलने पर बधाई देने के साथ कह रहा है कि चौक में लगी घड़ी को बनाया जाए  क्योंकि बंद घड़ी को देखकर लोग जो हमारे शहर की ओर से गुजरते है वह घड़ी पर नहीं बल्कि हम पर हंसते है शहर को 213 करोड़ की सौगात मिली है तो इसमें आसानी से घड़ी में सुधार हो सकता है उसका यह भी कहना है कि इस मुद्दे को लेकर काफी राजनीति हो रही है जो कि उचित नहीं है और समय के साथ तो राजनीति होनी भी नहीं चाहिए क्योंकि समय हमेशा बलवान होता है।

इसके अलावा युवक ने धमतरी की राजनीति को निम्न स्तर की बताया है साथ ही उसने घड़ी चौक मामले को लेकर यह बात भी दोहराई है कि पूर्व में मेयर श्री रोहरा ने इस मुद्दे पर एक समिति गठन की बात भी कही थी मगर अब तक इस मामले को लेकर किसी प्रकार की कोई समिति का गठन नहीं किया गया है युवक ने मेयर श्री रोहरा से यह भी कहा है कि वे अपने वादों को भूल रहे है इधर विदित हो कि यह वही युवक है जो कुछ समय पहले कोलियारी मार्ग की खस्ता हाल स्थिति को लेकर भी एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था जिसका उस मामले का भी वीडियो उस समय खूब वायरल हुआ था जिसके बाद वह सड़क बनाई भी गई थी। 
बहरहाल  आपको बता दें कि शहर में घड़ी चौक का मुद्दा इसलिए गरमाया हुआ है क्योंकि पिछले दिनों घड़ी चौक को तोड़ने की बात सामने आई थी हालांकि अभी इस मामले में ऐसा कुछ हुआ नहीं है मगर इस मामले को लेकर लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया जरूर आ रही है जिसमे शहर के लोगो का एक बड़ा हिस्सा घड़ी चौक को तोड़ने की बजाए बनाने की मांग कर रहा है जबकि कुछ लोग इसे तोड़ने की मांग भी कर रहे है हालांकि इस मुद्दे पर मेयर रामू रोहरा ने भी एक बयान के जरिए स्पष्ट कर दिया है कि लोग चाहेंगे तो ही वह इस मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे और लोग नहीं चाहेंगे तो वह इस मुद्दे पर बिल्कुल भी  आगे  नहीं बढ़ेंगे
Show comments
Hide comments
Cancel