गोल्डी खान/धमतरी नगर निगम की टीम मंगलवार को झिल्ली डिस्पोजल पर कार्रवाई के लिए निकलती है उस पर भी यह खबर लीक हो जाती है फिर थोड़ी बहुत कार्रवाई के बाद टीम लौट आती है अब निगम की इस कार्रवाई को लेकर शहर में चर्चा है कि निगम की यह कार्रवाई , कार्रवाई थी या फिर कोई दिखावा था बहरहाल ज्ञात हो कि पिछले दिनों पीड़ी नाले की सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में झिल्ली निकली थी चूंकि इस झिल्ली डिस्पोजल पर पहले ही प्रतिबंध है तो यह शहर में बिक कैसे रही यह सवाल भी उठने लगा था हालांकि इसे लेकर फिर मेयर रामू रोहरा ने नाली को कूड़ेदान न समझे इसे लेकर एक बयान जारी किया था जिसके बाद से झिल्ली की बिक्री पर कार्रवाई की मांग और बलवती होती गई किंतु मंगलवार को निगम की टीम जब झिल्ली पर कार्रवाई के लिए निकली तो यह खबर भी व्हाट्सएप के माध्यम से लीक हो गई और बहुत से लोग अलर्ट भी हो गए जो प्रतिबंधित सामग्री बेचते है हालांकि फिर टीम ने कुछेक जगह कार्रवाई की और कुछ प्रतिबंधित झिल्ली डिस्पोजल वगैरह बरामद कर वापस लौट आई मगर अब इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा भी हो रही है कहा जा रहा है कि निगम की यह कार्रवाई कितनी सही थी टीम मंगलवार को झिल्ली डिस्पोजल पकड़ने निकलती है जब मार्केट की ज्यादातर दुकानें बंद रहती है उस पर भी टीम के मार्केट की ओर जाने की खबर लीक हो जाती है यह कार्रवाई थी या फिर कोई दिखावा था ऐसे में कहा नगर की समस्याओं पर विराम लग पायेगा प्रतिबंधित सामग्रियों को यह कैसा संरक्षण है यह सवाल भी लोग कर रहे है