गोल्डी खान/धमतरी शहर के विकास के लिए 213 करोड़ की सौगात मिली है जिसके बाद भाजपा के नेता कार्यकर्ता निगम पहुंचकर मेयर का धन्यवाद दिए वहीं दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेसी नेता का बयान भी सामने आया है कि धरातल पर कुछ काम होता नजर आए तो अच्छी बात होगी ज्ञात हो कि जब से नगर निगम में भाजपा काबिज हुई है और मेयर रामू रोहरा ने निगम की कमान सम्हाली है तब से इस बात में कोई संदेह नहीं कि शहर विकास के दावे खूब हो रहे है बल्कि घोषणाएं भी सामने आ रही है ये अलग बात है कि अभी घोषणाओं को जमीन पर उतरने में समय लगेगा मगर जैसे जैसे फटाफट घोषणाएं हो रही है वैसे ही यह घोषणाएं फटाफट राजनीतिक मुद्दा भी बन रही है बतौर उदाहरण अभी कुछ दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी पहुंचकर 213 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दिए है जिसमे सड़क आडिटोरियम समेत अन्य विकास कार्य है चूंकि नगर के लिए यह घोषणाएं हो रही और मेयर रामू रोहरा के कार्यकाल में ऐसा हो रहा तो मंगलवार को भाजपा के नेता कार्यकर्ता निगम पहुंचकर मेयर श्री रोहरा को धन्यवाद दिए साथ ही मेयर को लेकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए अब इस मसले के तुरंत बाद ठीक इसके विपरीत कांग्रेस नेता गीतराम सिन्हा ने भी एक बयान दिया जिनका कहना है कि शहर विकास के लिए घोषणाएं हो रही अच्छी बात है मगर इसका असर जमीन पर भी दिखाई देना चाहिए सिर्फ घोषणाओं से नगर का विकास नहीं होने वाला घोषणाएं जमीन पर उतरेंगी तब नगर का विकास होगा वैसे भी रूद्री रोड सड़क निर्माण को लेकर तरह तरह की चर्चा पहले से ही हो रही है बहरहाल धमतरी शहर ने अब तक बहुत से नेताओं के दौर को देखा है और उनकी घोषणाओं को देखा सुना भी है मगर आज धमतरी कहा आकर खड़ा हुआ है यह बात भी किसी से छिपी नहीं है इस मसले पर ऐसा लोग भी ऐसा कह रहे है