धमतरी डेस्क/नशा मुक्ति केंद्र भटगांव रोड गोकुल पुर धमतरी में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया साथ ही साथ संस्था में हितग्राहियों को विश्व पर्यावरण दिवस में कार्यक्रम पर व्याख्यान दिया गया।बताया गया कि हर वर्ष 5 जून को 'विश्व पर्यावरण दिवस' के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमें प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है और पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एक अत्यंत प्रेरणादायक कदम है। नशा मुक्ति केंद्र न केवल लोगों को नशे की बुरी आदतों से छुटकारा दिलाने का कार्य करता है, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का भी प्रयास करता है। वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम नशा से उबर रहे लोगों को एक नई सोच, नई जिम्मेदारी और प्रकृति के प्रति प्रेम की भावना से जोड़ते हैं। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ मनोज साहू के दिशानिर्देश के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस में विक्षारोपण किया गया । जिसमें नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधक सरिता यादव , सामाजिक कार्यकर्ता नेहा देवांगन एवं सिद्धार्थ मेश्राम , काउंसलर योगिता देवांगन और केयर टेकर धनंजय निषाद और अन्य स्टाफ शामिल रहे । इस पर्यावरण दिवस पर नशा मुक्ति केंद्र में वृक्ष लगाकर यह संदेश दिया गया कि जैसे पेड़ समय के साथ बड़ा होकर फल देता है, वैसे ही एक सही दिशा में बढ़ाया गया जीवन भी समाज के लिए उपयोगी बन सकता है। यह एक सकारात्मक और जीवनदायिनी पहल है