Breaking

दर्रा,खर्रा, दुलना छोटू सी जगह में बड़ा खेल जहां जमती है जुए की महफिल.....जुआरियों का कहना यहां चल रहा लाखों का जुआ....

गोल्डी खान/धमतरी जिले में चार ब्लॉक है जहां का कुरूद ब्लॉक काफी सुर्खियों में है मतलब यहां के कुछ इलाके काफी सुर्खियों में है जहां जुआ काफी बड़े पैमाने चलता है ऐसा कुछ जुआरियों का ही कहना है जहां दूर दूर से जुआरी अपनी किस्मत आजमाने आते है यही वजह है कि इन जगहों को लेकर यह कहा जाता है कि इतनी छोटू सी जगह में कैसे इतने बड़े जुए का खेल हो रहा है ज्ञात हो कि कुछ समय से कुरूद ब्लॉक के बिरेझर  दर्रा खर्रा समेत दुलना क्षेत्र के कुछ हिस्से काफी सुर्खियां बटोर रहे है जहां इस छोटू सी जगह में मतलब छोटू 2 जगह में बड़े बड़े जुआरी जुआ खेलने पहुंच रहे है जहां गरियाबंद राजिम दुर्ग भिलाई  रायपुर धमतरी समेत अन्य आसपास की जगह के जुआरी यहां अपनी किस्मत आजमा रहे है हालांकि इसकी खबर बहुत से लोगो को है कि राजिम क्षेत्र का एक व्यक्ति यहां जुआ फड़ संचालित कर रहा है किंतु ये अलग बात है कि पुलिस इन जगहों से अनभिज्ञ है मगर बगैर संरक्षण ऐसा संभव भी नहीं माना जा सकता इस मसले पर या तो नियंत्रण का अभाव है या फिर मामला अनदेखी से भी जुड़ा हुआ है ऐसा भी कहा जा रहा है क्योंकि इन इलाकों की मतलब छोटू 2 जगहों की खबर लगातार छप रही है फिर भी कोई हाथ नहीं आ रहा है ये कैसी बात हुई इस मामले में यह भी चर्चा खूब हो रही है हालांकि कुछ दिनों पहले कुरूद पुलिस ने कुछ जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार भी किया था
Show comments
Hide comments
Cancel