धमतरी डेस्क/ धमतरी में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महिमा सागर वार्ड के बहुमंजिला पीएम आवास के पास गुरुवार की रात बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा था। इस बीच जश्न मारपीट में बदल गई। और जश्न मना रहे बदमाश वार्ड वासियों से भिड़ गए।मना करने पर व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या महिमा सागर वार्ड की मैला गड्ढा के पास दर्दनाक युवक की हत्या कर दी गई। आपको बता दे की जिस इलाके में घटना हुई उस इलाके में शराब का दुकान है।इलाके में आये दिन लगातार लड़ाई झगड़े किबाते सामने आती है।और लोग भी पुलिस में शिकायत करते है। लेकिन अब जब मारपीट हत्या में बदल गई तो पुलिस पेट्रोलिंग पर बात उठ रही है। युवक की हत्या महुमंजिला आवास से करिब 40 मीटर दूरी पर हुई है। मृतक बहु मंजिला पीएम आवास में निवास करता था। और वही से उन्होंने मना किया। जब हमर बानी डाट कॉम की टीम घटनास्थल पर शुक्रवार को पहुंची। जहां पुलिस, और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थीमौके पर एक एक बम भी देखा किया । जिसको बर्थडे में फोड़ा जा रहा था।
जब देर रात हुई घटना से पहले बर्थडे मना रहे बदमाशों को मृतक ने मना किया। इसके बाद करीब 5 से 10 मिनट तक गाली गलौज और मारपीट होते रही। जिसका वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल बनाया और पूरा मारपीट का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया। इसमें साफ नजर आ रहा है की देर रात बर्थडे मना रहे हैं बदमाशों ने वार्ड वासियों से झड़प ही है।
धमतरी एडिशनल एसपी मणि शंकर चंद्र ने बताया कि गुरुवार की देर रात आरोपी हेमंत सोम पिता सुरेश सोम।प्रदीप साहू पिता स्वर्गीय राजेश साहू।
दिनेश सोम पिता सुरेंद्र सोम पता महिमा सागर वार्ड मैला गड्ढा पारा धमतरी निवासी। पटाखे फोड़ रहे थे जिसको मृतक नरेश माली(35) के द्वारा मना किया जा रहा था।जिसको लेकर काफी विवाद हुआ।और चाकू से सुनील माली के ऊपर हमला कर दिया। जिसे इलाज के अस्पताल ले आया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।
बताया जा रहा है आरोपी हेमंत का गुरुवार को जन्मदिन था। जिसका जश्न मनाया जा रहा था। और इस बीच मृतक ने पीएम आवास में निवास रत थे। जिनके दो बच्चे भी हैं।इसके अलावा पीएम आवास में अन्य लोगों के बच्चे भी सो रहे थे। और पटाखे की आवाज से बच्चे चमकने लगे जिससे परेशान मृतक ने। आरोपियों को मना किया मना करने पर आरोपियों के द्वारा गाली गलौज किया गया।मारपीट में उतर आए। इसके बाद मृतक को। चाकू से सीने में वार किया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। और घटना स्थल से साक्ष जुटाने ने में लगी हुई है।