Breaking

रेत खदान में कार्रवाई चाकूबाजी के बाद तीन गिरफ्तार एक फरार....मगर अब किस पर गिरेगी कार्रवाई की गाज..!

गोल्डी खान/धमतरी रेत खदान में कार्रवाई और चाकूबाजी के बाद अब इस मामले को लेकर किस पर कार्रवाई की गाज गिरेगी यह चर्चा होने लगी है जो कि थाने से एक संदिग्ध के फरार होने से जुड़ा हुआ मामला है ज्ञात हो कि सोमवार को एसडीएम पीयूष तिवारी  के नेतृत्व में ग्राम लीलर और भरारी में अवैध रेत खनन परिवहन पर कार्रवाई हुई थी जिसके कुछ घंटे के बाद उसी क्षेत्र में मारपीट के बाद चाकूबाजी हो गई जिसमे ललित ध्रुव नामक  चेन मशीन का आपरेटर गंभीर रूप से घायल हुआ है  जिसके पश्चात पुलिस ने मामले से जुड़े तीन चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था हालांकि अब तक यह मामला शांत हो गया था वहीं घायल का उपचार अस्पताल में जारी है दूसरी ओर मंगलवार की सुबह के बाद से एक बार फिर यह मामला गर्म हो गया दरअसल अब की बार इस मामले ने अलग ही मोड लिया था जो कि संदिग्ध की थाने से फरारी से जुड़ा हुआ मामला था दरअसल आपको बता दें कि पुलिस ने चाकूबाजी के बाद जिन तीन चार युवकों को हिरासत में लेकर थाने में बैठाया था उसमें से एक युवक थाने से फरार हो गया जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस के आला अफसरों की निगाह में थाने के कुछ स्टाफ है जिन पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है इस मामले को पुलिस आला अफसर बड़ी चूक के साथ कुछ अन्य निगाहों से भी देख रहे है इस संबंध में एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि  मामले में जांच के बाद कार्रवाई होना तय है
Show comments
Hide comments
Cancel