धमतरी डेस्क/धमतरी में देर रात फिर एक चाकू बाजी की घटना हो गई। इस घटना से धमतरी के जवरगांव में हड़कंप मच गया। घायल को आनन फानन में अस्पताल ले जाया जा।जहाँ से घायल को रायपुर रिफर कर दी गई। ग्रामीण देर रात इकट्ठा हो गए।और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। गांव में गहमा महमी माहौल बन गया था। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने माहौल को शांत कराया। सुबह पुलिस गांव में तैनात की गई है। जानकारी के मुताबिक देर रात लीलर और भरारी गांव में अवैध खनन और भंडारण पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के कुछ घंटे बाद गांव में चाकू बाजी की घटना हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में युवक को अस्पताल लाया गया।स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल से रायपुर रिफर कर दिया गया। वहीं घायल का इलाज जारी है जिसकी इलाज अस्पताल में जारी है।और खतरे से बाहर बताई जा रही है अर्जुनी थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू ने बताया कि लीलर और जवरगांव में चाकू बाजी की घटना हुई थी जिसमें तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। और पूछताछ जारी है वहीं घायल से रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।