Breaking

सीसीटीवी में गुनाहगार फिर भी पुलिस की पकड़ हुई कमजोर....अब तक नहीं खुला गोलीकांड और मंदिर में चोरी का राज....साइबर सेल का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं चर्चा व्याप्त....!

गोल्डी खान/धमतरी पुलिस सीसीटीवी कैमरों को अपना मददगार मानती है जो कि पुलिस की अच्छी मदद भी करता है और उसने जो देखा है वह दिखाता भी है हालांकि इसकी मदद से पुलिस को बहुत से मामलो को सुलझाने में सफलता भी मिलती है किंतु कुछ मामलों में यह पुलिस की पुरी मदद जरूर करता है इसके बाद भी पुलिस उन मामलों को सुलझाने में पीछे ही रह जाती है बतौर उदाहरण शहर में करीब एक माह पहले सराफा व्यापारी की दुकान में गोलीकांड हुआ था जिसमें दो अज्ञात नकाबपोश सराफा व्यापारी और उसकी पुत्री पर गोली चलाकर फरार हो गए थे यह पुरी  घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद  हुई थी और उन नकाबपोश बदमाशों की सारी गतिविधि कैमरे ने दिखाई भी थी बल्कि उसके फुटेज भी वायरल हुए थे किंतु अब भी उस मामले से जुड़े दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है जबकि लोग उस घटना को याद कर आज भी सहम रहे है सवाल कर रहे है वहीं कुछ दिनों पहले रिसाई पारा वार्ड स्थित मंदिर की दान पेटी से करीब दो लाख के आसपास नगदी पार हुआ था दान पेटी तोड़कर अज्ञात चोर ने घटना को अंजाम दिया था बाद में दान पेटी मंदिर के पीछे हिस्से में मिली थी यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसमें चोर मंदिर में चोरी करते हुए स्पष्ट नजर आ रहा था इसके बाद भी इस मामले का भी अब तक खुलासा नहीं हुआ है हालांकि इसके अलावा भी शहर व ग्रामीण इलाको व आसपास की मंदिरों  व अन्य जगहों में और  भी चोरियां हुई है वहीं शनिवार को कुरूद स्थित    मंदिर  से भी चोरी का मामला सामने आया है जिसमे भी चोर चोरी करता हुआ कैमरे में कैद हुआ है इस मामले में भी पुलिस अब तक सफलता से दूर है हालांकि यह घटना अभी दो दिन ही पुरानी किंतु अन्य मामलों को तो समय हो रहा है इसके बाद भी पुलिस उससे जुड़े गुनहगारों तक नहीं पहुंच पा रही यह बड़ा सवाल है जबकि कैमरे भी  बराबर पुलिस का साथ दे रहे है ऐसा कहा जा रहा है साथ ही मामलो में पुलिस की धीमी गति को लेकर तरह तरह की चर्चा भी हो रही है अलावा इन सभी मामलों में सायबर टीम की भी धीमी गति और कोई खास प्रदर्शन नजर नहीं आने को लेकर भी तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो रही है
Show comments
Hide comments
Cancel