Breaking

जहां मनाया गया था जल जगार वहां पानी की कीमत नही....सड़क में बह गया लाखों लीटर पानी...लोग तरसते रहे...दूसरी बार हुई ऐसी घटना

गोल्डी खान/धमतरी सड़क में लाखों लीटर पानी बह गया दूसरी बार ऐसी घटना हुई है मगर इस मामले में किसी तरह की कोई गंभीरता नजर नहीं आई  निगम के साथ प्रशासन भी शांत है जबकी यह वही शहर है जहां पानी के महत्व को बताने समझाने के लिए जल जगार कार्यक्रम आयोजित किया गया था  ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीने पहले जिले के गंगरेल बांध क्षेत्र में जिला प्रशासन ने एक बड़ा विशाल कार्यक्रम आयोजित किया था जिसे जल जगार नाम दिया गया था  इस कार्यक्रम का मकसद पानी की एक एक बूंद का महत्व समझाना था इस कार्यक्रम में जिले के अलावा दूसरे प्रदेश और दूसरे देश के मेहमानों ने भी यहां आकर पानी की कीमत बताई थी किंतु उसी शहर में पानी से जुड़ी दो बड़ी घटनाएं हुई है जो कि काफी हैरान करने वाली भी है बताया गया कि सोमवार की रात्रि रत्नाबांधा क्षेत्र मिशन ग्राउंड से कुछ दूरी पर पाइप लाइन विस्तार का काम चल रहा था जहां पाइप लाइन फूट गई और वहां से पानी निकलना शुरू हो गया जो कुछ ही देर में सड़क को जलमग्न कर दिया और मिशन ग्राउंड को भी पानी पानी कर दिया था आपको बता दें कि उस इलाके में मतलब उस जगह से कुछ ही दूरी पर रेस्ट हाउस के पास भी एक ऐसी ही एक पाइप फूट गई थी वहां से भी रात भर लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया था मगर विडंबना है कि इन दोनों घटनाओं के बाद भी निगम व प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया जबकि पानी सड़क में व्यर्थ बह जाने से शहर की एक बड़ी आबादी को सुबह और  शाम का पानी नहीं मिल पाया था जिसे लेकर लोगो में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है विदित हो कि शहर के लोग पिछले कुछ दिनों से निगम से यह शिकायत लगातार कर रहे है कि उन्हें ठीकठाक पानी नहीं मिल पा रहा है अलावा कुछ दिनों पहले भी निगम के एक जनप्रतिनिधि के साथ इसी पानी की किल्लत के चलते सड़क में विवाद की स्थिति बन गई थी बहरहाल पानी के व्यर्थ बहने के मामले के बाद लोग जल जगार कार्यक्रम को याद कर यह कह रहे है कि यह वही शहर है जहां पानी के महत्व को समझाने  जल जगार कार्यक्रम हुआ था मगर पानी के महत्व यहां किसने कितना समझा है ये अलग बात है।
Show comments
Hide comments
Cancel