गोल्डी खान/ धमतरी जुए के खेल को सामाजिक बुराई माना जाता है जिसका असर कुरूद ब्लाक में ज्यादा देखा जा रहा है यही वजह है कि क्षेत्र के अलग अलग हिस्सो में जुए की महफिल सजती है और जुआरी पकड़ में भी आते है मगर खासबात यह है कि अक्सर ही बड़े जुआरी इस तरह की कार्रवाई से बच निकलते है जिसे लेकर काफी चर्चा भी हो रही है बतौर उदाहरण सोमवार को कुरूद और बिरेझर पुलिस की ओर से दो जगह जुआ पकड़ने की जानकारी दी गई है और बताया गया है कि ग्राम अटंग और चरमुडिया के अलग अलग क्षेत्रों में दबिश देकर आठ जुआरी पकड़े गए है जिनके कब्जे से करीब 23 हजार के आसपास नगदी रकम भी पकड़ी गई है जिन पर जुआ एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है विदित हो कि पिछले कुछ दिनों के भीतर कुरूद ब्लाक से यह दूसरी जुए पर कार्रवाई की खबर है जो कि दो स्थानों पर की गई है जबकी एक अन्य स्थान पर कुछ दिनों पहले भी एक कार्रवाई की गई थी अब इस तरह की कार्रवाई से यह तो स्पष्ट होता है कि उस क्षेत्र में लगातार जुआ चल रहा है साथ ही इस मामले को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इन कार्यवाहियों से अब भी उस क्षेत्र के बड़े जुआरी जो जुआ फड़ संचालित करते है वह दूर ही है जबकि उस क्षेत्र के ग्राम बुडेनी धूमा करगा मौरीकला दर्रा खर्रा नवागांव कोडापार से भी जुए के बड़े फड़ संचालित होने की खबरे आती है और कुरूद समेत राजिम क्षेत्र के कुछ युवकों का नाम भी सामने आता है जिनका नाम काफी दिनों से चर्चा में भी है बहरहाल एक तरफ जुआ पर पुलिस की कार्रवाई जारी है तो दूसरी तरफ जुए का खेल भी चल ही रहा है इस मामले को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है