गोल्डी खान/धमतरी रेत का खेल फायदे का खेल है यह तो सभी जानते है यही वजह है कि इस मामले को लेकर अफसर हो या नेता या तो कुछ बोलते नहीं या फिर उनके अलग अलग बयान सामने आते है और उनकी फोन उठाने में भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं होती ज्यादातर वह अपने करीबियों का ही फोन उठाते है बहरहाल इस गंभीर मामले में भाजपा की चुप्पी भी अब लोगो को हैरान कर रही है जिसके जिम्मेदार पहले छोटे छोटे गड्ढों पर चक्काजाम कर सड़क में उतर जाते थे ज्ञात हो कि अब आपको लीलर रेत खदान में हुई कार्रवाई के बाद चाकूबाजी और उसके बाद मामले से जुड़े कुछ बयानों को बताते है जैसा कि बुधवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज लीलर रेत खदान पहुंचे थे जिन्होंने वहां खनिज अधिकारी को भी बुलाया और उनसे जवाब तलब किया इस दौरान कुछ अवैध भंडारण को लेकर भी उन्होंने कलेक्टर और एसडीएम से चर्चा की गई इस दौरान अफसरों के भी अलग अलग बयान सामने आए जिसमे अवैध भंडारण को किसी ने वैध बताया तो कोई अवैध बोल गया वैसे रेत के खेल में तो सच्चाई छिपाने का किस्सा तो काफी प्रचलित है और संरक्षण के मामले भी जगजाहिर है ऐसे में रेत माफियाओं के हौसले बढ़ना तो वाजिब है यह कहा जा सकता है अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्ता से जुड़े जिम्मेदार लोगों के जो बयान इस तरह के मामलो में आते थे क्या उस पर अमल किया जायेगा या फिर मामला शांत हो जायेगा वैसे इस गंभीर मामले में भाजपा के किसी बड़े नेता का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है जबकि जो छोटे छोटे गड्ढों पर भी जो सड़क पर चक्काजाम करने से परहेज नहीं करते थे यह भी धमतरी की जनता ने देखा है