गोल्डी खान/धमतरी शहर के साथ आसपास विकास की बात खूब हो रही वहीं चमचमाती सड़को की भी बात की जा रही मगर शहर की सड़क में निकल आए गड्ढों को फिलहाल भरकर काम चलाया जा रहा जो लोगो को रास नहीं आ रहा जिनका कहना है कि गड्ढों को भरने से क्या फायदा जब यह बारिश में काम नहीं आयेंगे और इसके भरे जाने के बाद भी गाड़िया तो उछल ही रही है ज्ञात हो कि मेयर रामू रोहरा ने जब से नगर निगम की कमान सम्हाली है तब से शहर में विकास की बात हो रही है हालांकि विकास को गति देने प्रयास भी किया जा रहा है ये अलग बात है कि अब तक कहीं कोई विकास नजर नहीं आया मगर देर सवेर वह जरूर दिखाई देगा ये उम्मीद शहर के लोगो को है दूसरी ओर गंगरेल क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़को को चमचमाती सड़क बनाई जायेगी ऐसा भी कहा जा रहा है ठीक इसके विपरीत शहर की सड़को में उभर आए गड्ढों को भरा जा रहा है जिसे लेकर लोगो में नाराजगी भी है जिनका कहना है कि बरसो से शहर में रह रहे लोगों को कभी चमचमाती सड़क नहीं मिली बरसो से वह गड्ढों में ही गुजारा कर रहे है जहां छोटे बड़े गड्ढे हमेशा ही रहते है वर्तमान में तो शहर के गली मोहल्लों की भी सड़को में छोटे बड़े गड्ढे उभर आए है जिनकी जगह सड़क बनाई जानी चाहिए लेकिन उन्हें रिपेयरिंग कर गड्ढों को भरा जा रहा है यह कितना उचित है फिर लोग यह भी कह रहे बारिश में इस रिपेयरिंग का कोई महत्व नहीं रहेगा एक दो पानी में ही गड्ढे वापस अपने रूप में आ जायेंगे तो फिर इस कार्य का क्या मतलब होगा और अभी जो गड्ढे भरे जा रहे है उसमें भी तो गाड़िया उछल ही रही है मतलब वह लेबल से भी नहीं भरे जा रहे है बहरहाल लोग शहर की सड़क और गली मोहल्लों की सड़को को भी बनाने की मांग कर रहे है