गोल्डी खान/धमतरी नाले में गाला हो रहा है मतलब करोड़ों के नाले को सस्ते तरीके से बनाया जा रहा जहां भ्रष्टाचार खुली आंखों से दिखाई दे रहा फिर भी कोई सुनवाई नहीं होने के आरोप लग रहे है इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर विधायक ओंकार साहू भी मौके में पहुंचकर मामले में एक्शन की बात कह रहे है ज्ञात हो सोरिद वार्ड में एक नाले का निर्माण हो रहा है जो कि मुक्तिधाम तक बनेगा आरोप है कि नाले के निर्माण में जमकर अनियमितताएं बरती जा रही हैं इस परियोजना की लागत 1 करोड़ 64 लाख रुपये है, लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है विधायक ओंकार साहू वार्ड वासियो की शिकायत पर इसके औचक निरीक्षक पर पहुंचे थे जिन्हे बताया गया कि इसमें ठेकेदार खुले आम मनमानी कर रहा है तय मानकों के अनुसार 6-6 इंच पर छड़ बाँधनी थी लेकिन वहां 1-1 फुट के अंतर पर सरिया लगाया जा रहा है छड़ की मोटाई में भी भ्रष्टाचार हो रहा है 12/10 एमएम की जगह 8/10 एमएम की कमजोर छड़ें लगाकर गुणवत्ता में लापरवाही की जा रही है वार्ड के लोगों ने विधायक श्री साहू को बताया कि नगर निगम के जिम्मेदार इंजीनियर फील्ड में नहीं रहते हैं, लेकिन ठेकेदार को कार्य करने के लिये लापरवाही पूर्वक मंजूरी प्रदान की जा रही है। अगर इसी तरह नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग और इंजीनियर की अनुपस्थिति रही तो भविष्य में नाला ध्वस्त भी हो सकता हैं मामले में विधायक ओंकार साहू नें कहा इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि नगर निगम को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना चाहिए और गुणवत्ता को प्राथमिकता देनी चाहिए अन्यथा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक्शन लिया जायेगा इस दौरान मौके पर शहर कांग्रेस ब्लॉक -1 अध्यक्ष आकाश गोलछा , नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर , उप नेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन , पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, ऋषभ ठाकुर , सूरज पासवान , रमेश देवांगन, भगवानी सिन्हा, सोनू मंडावी साथ में वार्ड वासीयों की उपस्थित थे