Breaking

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के जन्मदिन के लम्हों को यादगार बनाते हुए...विजय ने बच्चों को बांटा कंप्यूटर अदा की ट्यूशन फीस...

गोल्डी खान/धमतरी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के जन्मदिन के लम्हों को यादगार बनाते हुए निगम के लोक निर्माण सभापति विजय मोटवानी ने जन सरोकार के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए छात्र छात्राओं को कंप्यूटर बांटा  साथ ही ट्यूशन फीस अदा करने के साथ उन्हें बैग कॉपी पेन समेत अन्य सामग्री वितरित कर उनके शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने प्रोत्साहित किया ज्ञात हो कि 24 जून को पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का जन्मदिन है उनके जन्मदिन पर जहां उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई प्रेषित की वहीं उनके जन्मदिन पर नगर निगम के लोक निर्माण सभापति विजय मोटवानी ने एक कार्यक्रम का आगाज किया था यह कार्यक्रम शहर स्थित मकई गार्डन में मंगलवार की शाम आयोजित हुआ था जिसका मकसद पूर्व मंत्री के जन्मदिन के अवसर को यादगार बनाने के साथ साथ जरूरतमंद छात्र छात्राओं के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और सामाजिक सरोकार के कार्यों को आगे बढ़ाने का था 
कार्यक्रम के दौरान श्री मोटवानी ने न सिर्फ स्कूली बच्चों को कंप्यूटर वितरण किया बल्कि उनकी ट्यूशन फीस भी अदा की इसके अलावा जरूरतमंद बच्चों को पेन कॉपी बैग समेत अन्य सामग्री का वितरण किया विदित हो कि प्रतिवर्ष श्री मोटवानी के द्वारा पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर के जन्मदिवस के लम्हों को यादगार बनाने के उद्देश्य से सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजनों का आगाज किया जाता है जिसके साक्षी शहर के गणमान्य नागरिक भी होते है इस वर्ष भी उनके इस आयोजन की सराहना हो रही वहीं छात्र छात्राओं के चेहरे में खुशी भी झलकती हुई नजर आई इधर इस अवसर पर विजय मोटवानी ने कहा कि समाज में यदि जीवन के स्वर्णिम पलों को ऐसे कार्यों से जोड़कर आगे बढ़ाया जाए तो आपस की अमीर -गरीब, छोटा- बड़ा जैसे अन्य खाइयो को पाटा जा सकता है ऐसे ही कार्यक्रम समाज के उन तथाकथित लोगों के लिए एक प्रेरणादायक  उदाहरण है जो व्यर्थ में लाखों रुपए उड़ा देते हैं समाज में यदि सही दिशा में अर्थ को लगाया जाए तो यही सच्ची मानव सेवा होगी  है समाज के वो बच्चे जो वास्तव में आधुनिकता की दौड़ में साधनों की कमी के कारण अपने आप को असहाय या उपेक्षित महसूस करते है ऐसे बच्चों के हाथों में जब कंप्यूटर विजय मोटवानी के द्वारा प्रदान किया गया तो उनकी उंगलियां के स्पर्श से उनके चेहरों में अद्भुत सी खुशी बिखर गई जो भविष्य की चिंता को मिटाते हुए होठों की मुस्कान बनकर सामने आई और अजय चंद्राकर को दीर्घायु के साथ शतायु होने की दुआ दे रही थी इस दौरान श्री मोटवानी ने उनकी सुख समृद्धि की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया
Show comments
Hide comments
Cancel