गोल्डी खान/धमतरी पुलिस अपने पुराने तरीके में ही कायम है बदमाशो को बुलाओ समझाओ कसम खिलाओ मगर क्या पुलिस के इस तरीके से बदमाशो की सेहत पर कुछ असर पड़ेगा यह चर्चा होने लगी है जबकि पुलिस का यह तरीका काफी पुराना है और यहां तो ऐसा कई बार हो चुका है फिर भी शहर के साथ जिले में अपराधो का ग्राफ क्या घटा है पुलिस के इस कार्यक्रम के बाद लोग सवाल कर रहे है हालांकि पुलिस अपना काम कर रही और इस तरीके से बदमाशो के जीवन में सुधार का प्रयास किया जा रहा है मगर अब वक्त बदल चुका है और बहुत से बदमाश तो साधारण जीवन जी रहे है बल्कि उनकी उम्र भी हो रही है अब उनकी जगह नए बदमाशो ने ले ली है यह भी सभी जानते है तो फिर पुलिस को भी अपना तरीका बदलना चाहिए क्योंकि यह सोचने वाली बात है कि पुलिस के निमंत्रण में कोई बदमाश कैसे आसानी से थाने तक आ सकता है बहरहाल बुधवार को एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने करीब 121 बदमाशो को बुलाकर सबक के साथ शपथ दिलाई की वह अपराध से दूर होकर सामान्य रूप से जीवन यापन करें