गोल्डी खान/धमतरी शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ा हुआ है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाना अक्सर ही कठिन हो जाता है खासकर हाइवे रोड सिहावा चौक और सदर इलाके में ऐसा होता है जहां से लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच जाए संभव नहीं हो पाता यही वजह है कि अक्सर ही लोग इस समस्या को लेकर वैकल्पिक मार्गो की मांग भी करते है एक ऐसा ही रास्ता निगम के मेयर रामू रोहरा ने ढूंढ निकाला है जो कि सिहावा चौक की ओर से आने जाने वालों को सीधे लाल बगीचा वार्ड की ओर भी निकाल सकता है हालांकि उस मार्ग में एक और गली है जिसे अठवानी गली कहा जाता है ये गली भी उसी मार्ग पर ले जाती है मगर वह गली अक्सर ही जाम रहती है जिसका ही विकल्प इस मार्ग को माना जा रहा है जो सिहावा चौक से आते हुए चंद कदमों में सीधे हाथ की ओर पड़ेगा इस मार्ग के ठीकठाक बन जाने से उधर के और इधर के लोग आसानी से यहां वहां आना जाना कर सकते है मतलब सिहावा चौक से लालबगीचा हटकेशर क्षेत्र की राह आसान हो जायेगी दूसरी ओर इस मार्ग के बन जाने से उधर यूं ही पड़ी जमीनों में भी जान आ जायेगी ऐसा कहा जा रहा है