छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 7 मई को घोषित किए गए। इसमें धमतरी के दो छात्रों ने धमतरी जिले का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बटन दबाकर बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे की घोषणा की। शिक्षा सत्र 2024 25 के लिए कक्षा दसवीं में कुल 3 लाख 23000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें से 2 लाख 45 हजार 913 परीक्षार्थी पास हुए। इस तरह से कक्षा दसवीं का पासिंग प्रतिशत 76. 53 प्रतिशत रहा। इसी तरह कक्षा 12वीं में पूरे प्रदेश में 2 लाख 38 हजार 626 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें से 1लाख 94 हजार 906 विद्यार्थी पास हुए। इस तरह से कक्षा 12वीं में 81.87 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। मेरिट लिस्ट लिस्ट से बात करे तो तो। धमतरी जिले के से दो विद्यार्थियों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। इसमें से कुरूद ब्लाक के सौरभ और समीर नाम के विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाएं।
आपको बता दे सौरभ पिता डुमन ग्राम बुडेनी ने दसवीं कक्षा में 98. 33% प्राप्त किया है। जिनका स्थान टॉप 10th के छठवें नंबर पर है। जिन्होंने कल 590 नंबर दसवीं कक्षा में प्राप्त किया।
वही समीर साहू पिता भूषण साहू चरमूडिया का रहने वाला है। जिन्होंने दसवीं कक्षा में 97.83% हासिल किया। जिनका स्थान टॉप टेन के 9 वें नंबर पर है। जिन्होंने दसवीं कक्षा में कुल 587 नंबर प्राप्त किया है।