Breaking

तेज हवा आंधी के बाद बिजली बंद से हलाकान लोगों ने सोशल मीडिया में निकाली भड़ास विद्युत विभाग के अफसरों के रवैए पर कलेक्टर से संज्ञान लेने की उठी मांग इधर मेयर की पहल से मिली मदद

गोल्डी खान धमतरी।तेज हवा आंधी के बाद शहर में घंटों बिजली बंद रही जिसके बाद लोगो का आक्रोश सोशल मीडिया पर फूट पड़ा था जो विद्युत विभाग के अफसरों के रवैए पर कलेक्टर से संज्ञान लेने की मांग करने लगे थे जिसकी वजह अफसरों का फोन नहीं उठाना है ज्ञात हो कि गुरुवार की दोपहर बाद शहर में तेज हवा के साथ बारिश हुई जिसकी वजह से कुछ जगह पेड़ की शाख गिरी विद्युत पोल भी प्रभावित हुए वही बिजली घंटों बंद रही बताया गया कि शहर के शिवचौक रिसाई पारा बनिया पारा समेत अनेक ऐसे हिस्सों में दोपहर से गई हुई लाइट रात के दो बजे तक नहीं लौटी इधर उपभोक्ता बिजली गुल का हाल जानने विद्युत विभाग में फोन लगाते रहे वही अफसरों के फोन की घंटी भी घनघनाई मगर मजे की बात यह है कि उपभोक्ताओं को इसका कोई रिस्पांस नहीं मिला हमेशा की तरह अफसरों और विभाग के लोगो के फोन व्यस्त आया या फिर कवरेज से बाहर बताया अब इसके बाद लोगों का आक्रोश सोशल मीडिया में फूट पड़ा था क्योंकि इस दौरान रात के 1 भी बज गए थे इस दौरान बहुत से लोग विद्युत विभाग के दफ्तर भी पहुंच गए थे जिनके द्वारा यह कहा जा रहा था कि विद्युत विभाग से कभी कभार काम पड़ता है उसमें भी विभाग के जिम्मेदार लोगों का रवैया आम जनता के विपरीत होता है जिन्हें यह तक जानने का अधिकार नहीं कि उनके घर उनके वार्ड की बिजली क्यों कई घंटे से गुल है फिर गर्मी और उमस और मच्छरों से भी लोग बेहाल थे  पश्चात काफी देर तक सोशल मीडिया में अपनी भड़ास निकालने के बाद फिर रात करीब 2 बजकर 40 मिनट के आसपास बिजली वापस लौटी इसके बाद भी लोग जिले के कलेक्टर अविनाश मिश्रा से यह मांग करते नजर आए के विद्युत विभाग के अफसरों कर्मचारियों के रवैए पर कलेक्टर संज्ञान लें सुशासन में आम जनता की तकलीफ को नजर अंदाज करना कितना उचित है

      मेयर की पहल से मिली मदद लोगो ने माना आभार

शहर के व्हॉट्सएप ग्रुपों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देर रात्रि तक मेयर रामू रोहरा भी एक्टिव रहे जो धमतरी की जनता की तकलीफ को महसूस कर रहे थे बल्कि उनकी मदद के लिए प्रयास भी कर रहे अंततः उन्हीं के प्रयास से भले ही देर रात्रि लोगो को बिजली मिली मगर दोपहर से गई लाइट रात पौने तीन बजे तक वापस लौट आई थी जिसे लेकर लोगो ने मेयर श्री रोहरा का आभार माना है
Show comments
Hide comments
Cancel