Breaking

सीएम हाउस जा रहे ग्रामीणों को प्रसाशन ने रोका वैध खदान पर अवैध उत्खनन का आरोप

गोल्डी खान धमतरी सीएम हाउस ज्ञापन सौंपने जा रहे ग्रामीणों को प्रसाशन की टीम ने रोक दिया था जो कि वैध खदान पर अवैध उत्खनन का आरोप लगा रहे है ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से यह मामला गर्म है जो कि कुरूद विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गिरौद रेत खदान का मामला है बताया जा रहा कि इस खदान को बंद कराने के प्रयास में गांव के ग्रामीण है जो कि इसे बंद कराने को लेकर पूर्व में भी विरोध कर चुके है और गुरुवार को भी इसी विरोध के चलते सीएम हाउस ज्ञापन सौंपने भी जा रहे थे मगर सूचना के बाद  प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंच गई थी और ग्रामीणों को समझाइश देकर उन्हें वापस लौटाया गया साथ ही उन्हें वहां नियमानुसार जाने की सलाह दी गई दूसरी ओर बताया जा रहा है कि रेत खदान वैध है किंतु फिलहाल उसे बंद करा दिया गया है लेकिन इस मुद्दे पर ग्रामीण प्रसाशन पर भी कुछ आरोप लगा रहे है जबकि प्रसाशन के अफसर ग्रामीणों के सहयोग की बात कह रहे है बहरहाल यह रेत खदान का मुद्दा फिलहाल गर्म है जिसे लेकर गांव में कुछ पुलिस जवानों को भी सुरक्षा के लिहाज से लगा दिया गया था मामले में विवाद की स्थिति न बने यह प्रयास भी किया जा रहा है
Show comments
Hide comments
Cancel