Breaking

आशिक ने कहा "मैं तुमसे शादी करूंगा नहीं तो अपनी जान दे दूंगा".....फिर किया चाकू से हमला....और सिरफिरे आशिक पहुंच गया सलाखों के पीछे..पढिये क्या पूरा मामला....

धमतरी डेस्क। पिछले 02 वर्षों से महिला को " मैं तुमसे प्यार करता हूँ मैं तुमसे शादी करूंगा,तुम अपने पति को छोड दो नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा" कहकर महिला को परेशान करता है। जिसके बाद महिला के पति द्वारा धमतरी के थाना रूद्री में शिकायत की गई। कि राउरकेला निवासी सोनू साहू उनकी पत्नी का पुराना परिचित है। 
बताया जा रहा है गुरुवार को अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गये थे।तभी रात 1 बजे सोनू साहू ने घर का दरवाजा खट खटाया और उनकी पत्नी को अपने साथ चलने बोल रहा था। और महिला के पति को बोलने लगा कि तुम हम दोनों के बीच आ गये हो।जब  पत्नी और बच्चे को रूम में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया तो सोनू साहू गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी दी। जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से अंधाधुन हमला करने लगा,जिससे गले दोनो हाथ,पसली में चोट आई।  लगने के बाद चिल्लाने लगा और उसको पकड़ने की कोशिश भी किया गया।तो सोनू वहां से दिवाल कूदकर भाग गया। जिसके बाद थाने शिकायत की गई।
शिकायत के बाद पुलिस एक्शन मूड में आ गई। आरोपी सोनू साहू का पतासाजी किया गया, आरोपी घटना कर फरार हो गया था।  आरोपी की पतासाजी की गई  आरोपी उड़ीसा भागने की फ़िराक़ में था। आरोपी को थाना सिघोड़ा जिला महासमुंद से रूद्री पुलिस ने पकड़ा। आरोपी को हिरासत में लेकर धमतरी आकर पूछताछ करने पर अपना मारपीट करना स्वीकार किया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Show comments
Hide comments
Cancel