Breaking

शादी से लौट रही पिकअप पलटी,दो की मौत....6 से ज्यादा लोग घायल

गोल्डी खान धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जिसमे पिकअप वाहन पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग हादसे में घायल हुए है आपको बता दे कि रविवार की शाम यह हादसा मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम पठार के समीप हुआ है बताया गया कि शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम सिंगपुर के ग्रामीण पिकअप में सवार होकर ग्राम कोरगाव गए हुए थे जो कि शादी के बाद वापस सिंगपुर लौट रहे थे इस दौरान ग्राम पठार के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया जिसमें महिला  सुकली बाई और रत्निबाई कमार की मौत हो गई  हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और हादसे के सभी घायलों को कुरूद अस्पताल भेजा गया जहां से कुछ गंभीर घायलों को रायपुर रिफर  किया गया है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी
Show comments
Hide comments
Cancel