Breaking

जब तेंदुआ से भीड़ गए बुजुर्ग...बुजुर्ग घायल.... तेंदुआ का रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुआ की मौत.... पढिये पूरी खबर...

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के रिसगांव (कोर) परिक्षेत्र की मासुलखोई बीट अंतर्गत तेंदुए द्वारा  खेत की लारी में सो रहे  रंजीत नेताम पिता बुधु राम उम्र 55 वर्ष पर हमला कर घायल कर दिया। जिससे उनके चेहरे पर चोट आई। हमले के बाद तेंदुआ लारी  में ही बैठ गया। श्रमिक एवं ग्रामीणों द्वारा तेंदुए के घायल  अस्वस्थ होने की सूचना वैन विभाग द्वारा दी गई।

जानकारी के मुताबित रंजीत नेताम खेत मे रखवाली कर रहा था ई दौरन आ धमका और जिससे रंजीत नेताम भीड़ गया।घायल पर नगरी चिकित्सा केंद्र भेजा गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। वहीं वन विभाग ने तेंदुआ के रेस्क्यू के लिए स्टाफ मौजूद थे। तेंदुआ चलने में असमर्थ था वैन विभाग द्वारा  ड्रोन से देखे जाने पर उसकी गर्दन के पीछे घाव दिखाई दिया। जिसके बाद उसे उठाकर रेस्क्यू वाहन में रखा गया। जिसके तुरंत बाद रास्ते में ही तेंदुए ने दम तोड़ दिया। 
बताया जा रहा है कि तेंदुए के शव परीक्षण में उसकी पीठ पर किसी जंगली जानवर संभवतः किसी अन्य तेंदुए के दांत के निशान एवं 5-7 दिन पुराना 2 इंच का घाव पाया गया। जिससे टेरिटरी हेतु आपसी संघर्ष के मामले की संभावना है । मृत नर तेंदुए की उम्र लगभग 4 साल आंकी गयी है। 

इधर ग्रामीणों को अलर्ट एप्प के माध्यम से एवं मुनादी कर लगातार जंगली जानवरों एवं सर्प दंश से बचने हेतु समझाइश दी जा रही है। वन्य प्राणियों के सुरक्षित रहबास एवं पीने के पानी के लिए झिरिया एवं तालाब की व्यवस्था की गयी है जिससे विगत 2 वर्षों में मानव-वन्यप्राणी द्वन्द में कमी आई है।
Show comments
Hide comments
Cancel