Breaking

पेवर ब्लाक के झोल पर मेयर का एक्शन....ठेकेदार के बाद इंजीनियर की रुकी वेतन वृद्धि...मामला घटिया पेवर ब्लाक बिछाने का

धमतरी गोल्डी खान 
पेवर ब्लाक के झोल पर मेयर का एक्शन नजर आया है जहां ठेकेदार का भुगतान रुकवाने के बाद अब इंजीनियर की वेतन वृद्धि को भी रोक दिया गया है दरअसल ज्ञात हो कि पिछले दिनों शहर के दानी टोला वार्ड से बिलाई माता मंदिर तक सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लाक का काम किया गया था जो कि करीब 45 लाख का काम था किंतु इसमें घटिया काम की शिकायत आने लगी थी जिसके बाद निगम के नए मेयर रामू रोहरा ने मामले को गंभीरता से  लेकर उस इलाके का निरीक्षण किया था पश्चात उन्हें भी मामले में झोल नजर आया जिसके बाद ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया था।और उसे पेवर ब्लाक उखाड़ने कह दिया गया था जिसके पश्चात अब इस मामले में निगम के  इंजीनियर की भी एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है  विदित हो कि इंजीनियर उस काम की देखरेख करते थे किंतु ठेकेदार ने स्टीमेट शर्तों के आधार पर काम नहीं किया है इधर मामले में मेयर श्री रोहरा ने कहा कि ठेकेदार के बाद इंजीनियर पर कार्रवाई की गई है जिन्हें कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी थी मगर उन्होंने कार्य में ठीकठाक ध्यान नहीं दिया था
Show comments
Hide comments
Cancel