गोल्डी खान/धमतरी सराफा व्यापारी की दुकान में घुसकर पिता पुत्री पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए थे घटना के एक सप्ताह बाद भी बदमाश नहीं पकड़े गए है जिसे लेकर तरह तरह की चर्चा भी हो रही है वहीं पुलिस की कुछ फुटेज से उम्मीद जागी जिससे यह माना जा रहा है कि बदमाश जल्द पकड़े जायेंगे ज्ञात हो कि पिछले मंगलवार की रात यह सनसनीखेज वारदात रायपुर रोड पॉवर हाउस के पास स्थित बरडिया ज्वेलर्स से सामने आई थी जब दो अज्ञात बदमाश सराफा दुकान में घुसकर सराफा व्यापारी भंवरलाल बरडिया और उनकी बेटी पर फायरिंग कर फरार हो गए थे हालांकि इस घटना का मकसद क्या था यह अब तक राज ही बना हुआ है क्योंकि दुकान में लुट भी नहीं हुई थी किंतु इस घटना के बाद शहर में सनसनी जरूर फैल गई थी विदित हो कि इस घटना को अब एक सप्ताह से अधिक हो रहा है मगर अब तक बदमाशो का फिलहाल कोई पता नहीं है जबकि इस घटना के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेता और समाज के लोगों ने उन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की थी हालांकि ये अलग बात है कि पुलिस की विभिन्न टीमें बदमाशो की खोज में लगी हुई है और जगह जगह के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है फिर कुछ ऐसा भी पता चल रहा है कि पुलिस को मामले से जुड़े कुछ अहम सुराग भी मिले है किंतु इसके बाद भी फिलहाल बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर ही है यह बड़ा सवाल माना जा रहा है जिसे सूचना तंत्र की कमजोरी से भी जोड़ा जा रहा है वैसे इधर पुलिस के आला अफसर इस मामले में सभी तरह के प्रयास करने की बात कहते है फिर भी घटना को एक सप्ताह से अधिक हो जाए और अपराधी पकड़ में न आए तो सवाल तो उठेंगे ही जिसे लेकर शहर में तरह तरह की चर्चा भी व्याप्त है बहरहाल मामले में पुलिस का प्रयास जारी है