Breaking

लोहरसी स्कूल का पढ़ाई में बुरा हाल.....दसवीं में सिर्फ 8 बच्चे पास बाकी पूरक आए और हुए फेल..

गोल्डी खान/धमतरी लोहरसी स्कूल में पढ़ाई का बुरा  हाल है जिसका खुलासा खुद स्कूल के बच्चे पालक और ग्रामीण कर रहे है जो कि बच्चों का खराब रिजल्ट  आने के बाद स्कूली बच्चों के साथ पालक और गांव के लोगो को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को बदलने की मांग किए है साथ ही बच्चों का भविष्य खराब होने का आरोप  भी लगाया गया है  ज्ञात हो कि  गुरुवार को शहर के समीपस्थ गांव लोहरसी से पालकों ग्रामीणों संग स्कूली बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जिन्होंने बताया कि स्कूल की कक्षा दसवीं में  34 बच्चे है जिसमे से सिर्फ 8 बच्चे ही पास हुए है बाकी 26 बच्चे में 7 पूरक आए है तो 19 फेल  हुए है जिसमें ज्यादातर बच्चों की स्थिति गणित और इंग्लिश विषय में खराब है इन विषयों के टीचर को लेकर उनका कहना है कि टीचर बच्चों की पढ़ाई में ध्यान नहीं देते यही वजह है कि स्कूल के इतने सारे बच्चे फेल हुए है और पूरक आए है कुछ पालकों ने बताया कि उनके बच्चे दो साल से उसी विषय पर पूरक आ रहे थे अब तीसरे वर्ष भी उसी विषय में पूरक आ गए है जो कि गणित और इंग्लिश विषय है आपको बताते चले कि यह मामला काफी चौंकाने वाला होने के साथ साथ हैरान करने वाला भी है जिससे बच्चों का भविष्य  अंधेरे की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है लिहाजा ग्रामीणों ने स्कूल के सभी स्टाफ को बदलने की मांग की है क्योंकि बच्चों के खराब रिजल्ट देखते हुए कोई वहां एडमिन भी नहीं ले रहा है बहरहाल अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग और कलेक्टर अविनाश मिश्रा क्या एक्शन लेते है
Show comments
Hide comments
Cancel