Breaking

कांग्रेस नेताओं ने की शिविर लगाने की मांग....मामला हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट में आ रही दिक्कत का

गोल्डी खान/धमतरी कांग्रेसी नेताओं ने जिला परिवहन अधिकारी से मुलाकात कर शिविर लगाने की मांग की है दरअसल यह मांग वाहनों में हाईसिक्योरिटी एच एस आर पी नंबर प्लेट लगाने में जनता को आ रही दिक्कतों से जुड़ा है ज्ञात हो कि शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा के नेतृत्व में जिला परिवहन अधिकारी से कांग्रेसी नेताओं ने मुलाकात की साथ ही उन्हें  जनता की सुविधा के हिसाब से शहर में शिविर लगाने की मांग की गई बताया कि वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में आम नागरिकों को दिक्कत आ रही है जिन्हें सुविधा देते हुए शहर में शिविर लगाया जाए कांग्रेसी नेताओं की मांग को जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद खान ने सहर्ष स्वीकार किया और अगले सप्ताह शहर की शोभा राम देवांगन स्कूल ग्राउंड में शिविर लगाने की सहमति दी है
इस अवसर पर जिला सचिव विक्रांत पवार, शहर महामंत्री आशुतोष खरे,कोषाध्यक्ष सूरज पासवान,मानिक साहू,रुद्र साहू,नमन बंजारे,अजय डहरिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Show comments
Hide comments
Cancel