Breaking

सीएम से सवाल का नहीं मिला,मौका दिल में ही दबी रह गई.....सवाल और शिकायते प्रेस वार्ता में अव्यवस्था का आरोप.....

गोल्डी खान/धमतरी सीएम से सवाल का मौका नहीं मिल पाया दिल में ही शिकायतें और सवाल दबे रह गए प्रेस वार्ता में अव्यवस्था का आरोप भी लगाया जा रहा है ज्ञात हो कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक कार्यक्रम के सिलसिले में  धमतरी आगमन हुआ था  जिसे लेकर धमतरी की जनता के साथ पत्रकार भी उत्साहित थे कि सीएम से प्रेस वार्ता के दौरान शहर के साथ जिले के जीवंत मसलों पर चर्चा करेंगे कानून व्यवस्था के साथ अन्य अव्यवस्थाओं पर बातचीत करेंगे साथ ही उनसे मांग भी की जायेगी और फिर शाम करीब 5 बजे के आसपास वो घड़ी आ भी गई जब सीएम से पत्रकारों की मुलाकात होनी थी हालांकि पत्रकार दोपहर 2 बजे से उनसे मिलने के लिए उत्सुक थे क्योंकि पत्रकारों को दोपहर 2 बजे ही प्रेस वार्ता के लिए कलेक्ट्रेट बुला लिया गया था जिसके बाद फिर प्रेस वार्ता का टाइमिंग बदल कर दो से तीन बजे रखा गया इसके बाद भी पत्रकारों ने संतोष कर लिया कि एक घंटे बाद सीएम से भेंट हो ही जायेगी मगर उसके बाद भी पत्रकार सीएम से नहीं मिल पाए बाद में पता चला कि भीतर बैठक हो रही है उसके बाद ही सीएम पत्रकारों से मुलाकात करेंगे जब ऐसा पत्रकारों को बोला बताया गया तो कुछ पत्रकार नाराज भी हो गए थे जिनका कहना था कि ये बात पहले ही बता दी जाती तो पत्रकार 5 बजे के आसपास ही अपने अन्य कार्य निपटाकर आते बहरहाल 5 बजे तक प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार इंतजार करते रहे फिर उन्हें प्रेस वार्ता के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुलाया गया हालांकि जब तक बहुत से पत्रकार वापस भी लौट गए थे पश्चात फिर जो बचे हुए पत्रकार थे वह लोग भीतर गए भीतर जाने के बाद भी ऐसा हुआ कि बहुत से पत्रकार अपनी कुर्सी पर ही बैठे रह गए केवल दो चार पत्रकार ही सीएम श्री साय से चर्चा कर पाए क्योंकि उन्हें उनसे बात करने का मौका ही नहीं मिल पाया जिसकी एक वजह तो यह भी थी कि सभाकक्ष के बीच में कुछ मीडिया के बंधु ही अपने कैमरे लेकर खड़े हो गए थे जिन्हे आखिर तक हटाया नहीं गया जिन्हें हटायेंगे हटायेंगे जरूर कहा गया था मगर वह नहीं हटे बाद में जो सामने कुछ पत्रकार बैठे थे वहीं सीएम से थोड़ी बहुत बात कर पाए इधर दूसरी तरफ बैठे पत्रकारों का कहना था इतने टाइम से प्रेस वार्ता का इंतजार किया जा रहा था मगर जब प्रेस वार्ता हुई तो व्यवस्थित नहीं हुई और बहुत से पत्रकार तो अपने सवाल शिकायत और मांग को अपने दिल में ही दबाकर वापस लौट आए जिनका कहना था कि प्रेसवार्ता में व्यवस्था ठीकठाक नहीं थी जबकि इसकी व्यवस्था ठीक होनी थी ताकी सभी लोग अपनी बात सीएम के समक्ष रख सकते इतने इंतजार के बाद भी उन्हें इसका मौका नहीं मिला यह अव्यवस्था का ही परिणाम है जबकि धमतरी जिले में बहुत सी जीवंत समस्या और शिकायते है वहीं कानून व्यवस्था का भी हाल बुरा है धमतरी की स्थिति क्या है आज सभी जानते है इस वजह से ही पत्रकार सीएम श्री साय से मिलने और उन्हें जिले के हालात बताने बेचैन थे मगर इतने इंतजार के बाद भी उन्हें उनसे बात करने का मौका नहीं मिला जो कि उचित नहीं है जिसे जिले के आला अफसरो को संज्ञान में लिया जाना चाहिए
Show comments
Hide comments
Cancel