Breaking

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों ने पकड़ा जोर मगर सीएम आयेंगे या नहीं तय नहीं....आयेंगे तो सदर चौड़ीकरण निगम के डस्टबिन समेत अन्य मुद्दों की हो सकती है शिकायत और मांग....!

गोल्डी खान/धमतरी सीएम के आगमन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है जिले के तीन स्थानों पर उनके आगमन की तैयारी चल रही है हालांकि सीएम  आयेंगे या नहीं यह तय नहीं है मगर यदि सीएम आते है तो उनके समक्ष सदर चौड़ीकरण की मांग के साथ निगम के डस्टबिन पेवर  ब्लाक किसान की जमीन में नाला समेत अन्य मुद्दों की शिकायत भी की जा सकती है ऐसी चर्चा होने लगी है ज्ञात हो कि पिछले करीब एक माह से सुशासन तिहार का दौर चल रहा है जिसमे जिले के अफसर आम लोगों की समस्या शिकायतों को शिविर लगाकर सुन रहे है साथ ही उसका निराकरण भी किया जा रहा है हालांकि इस पुरे सुशासन तिहार के दौरान कुछेक जगहों पर सीएम विष्णुदेव साय के आगमन की चर्चा होती रही कहा गया कि सीएम कही भी अचानक पहुंच सकते है हालांकि ऐसा हुआ नहीं  मगर कल यानी शनिवार को सुशासन तिहार का अंतिम दिन है जिसे लेकर अब यह माना जा रहा है कि कल सीएम धमतरी जिले में आ सकते है ऐसी संभावना है किंतु यह तय नहीं है  मगर उनके आगमन को  लेकर धमतरी जिले के तीन जगह जैसे शहर की पुरानी मंडी कुरूद और  दुगली में भी इसकी तैयारियों ने जोर पकड़ा हुआ है बहरहाल सीएम श्री साय आते है या नहीं  और आते है तो उनका हेलीकॉप्टर कहां उतरता है यह कल ही पता चलेगा किन्तु इस दौरान यह भी चर्चा हो रही कि यदि सीएम श्री साय धमतरी आते है तो उनके समक्ष सदर चौड़ीकरण की मांग के साथ निगम का डस्टबिन किसान की जमीन में नाला लाखों का पेवर ब्लाक मकई तालाब पाइप लाइन समेत अन्य मुद्दों की शिकायत भी की जा सकती है क्योंकि सदर चौड़ीकरण भी जनता की बहुत पुरानी मांग है और जब से घड़ी चौक को तोड़ने का मुद्दा सामने आया है तब से सदर चौड़ीकरण की मांग भी लगातार शहर के लोग कर रहे है
Show comments
Hide comments
Cancel