Breaking

जिले में अब तक नहीं खुला आईपीएल का खाता जुआ चल रहा....अलग से जुआरी पुलिस नियंत्रण से बाहर चर्चा व्याप्त...!

गोल्डी खान/धमतरी जिले में अब तक आईपीएल सटोरियों पर कार्रवाई का खाता नहीं खुला है वहीं जिले के अलग अलग हिस्सो से जुआ चलने की भी खबर आ रही है जिसे लेकर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया जा रहा साथ ही सटोरिया जुआरी पुलिस नियंत्रण से बाहर हो गए है इसे लेकर चर्चा व्याप्त हो रही है ज्ञात हो कि करीब पिछले मार्च माह से आईपीएल का खेल शुरू हुआ है जिसके लगभग बहुत से मैच हो भी चुके है फिर धमतरी जिला आईपीएल सट्टे के नाम से काफी चर्चा में भी रहता है ठीक इसी तरह इस सीजन भी सटोरियों ने अपनी दुकान खोल ली है और सट्टा खेला खिलाया जा रहा है मगर जिले में कार्रवाई की बात करे तो अब तक जिले भर में किसी भी थाने में आईपीएल की कार्रवाई को लेकर खाता नहीं खुला है अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों से जुआ खेलने और खिलाने की भी खबरें लगातार आ रही है हालांकि जुआ पर एक दो जगह कार्रवाई भी हुई है मगर आईपीएल सट्टा नजर अंदाज की तरह है जबकि इसका खेल चरम पर है बल्कि धमतरी के आईपीएल जुआरी दूसरे जिलों और राज्यों में पूर्व में पकड़े जा चुके है मगर धमतरी में फिलहाल इस तरह की कार्रवाई के नहीं होने से पुलिस कार्यशैली पर सवाल भी उठ रहे है
Show comments
Hide comments
Cancel