गोल्डी खान धमतरी समस्या के समाधान शिविर में उस वक्त बड़ी समस्या खड़ी हो जाती जब मधुमक्खियां शिविर के भीतर तक घुस जाती हालांकि ऐसा हुआ नहीं लेकिन कुछ देर तक शिविर के लोग इस घटना से भयभीत रहे वहीं मधुमक्खियों के हमले से दो ग्रामीण भी घायल हुए है जिसमे एक पूर्व सरपंच बताया गया है ज्ञात हो कि मंगलवार को यह मामला मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम मोहेरा से सामने आया जहां सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर गांव में लगा हुआ था बताया जाता है कि इस दौरान शिविर के बाहर से कुछ लोग भागकर शिविर में दाखिल हो गए जिनका कहना था कि मधुमक्खी ने उन पर हमला किया है यह बात सुनकर शिविर के मौजूद लोग भी थोड़ा डर गए और अपनी सुरक्षित जगह तलाशने लगे थे हालांकि कुछ देर बाद सब ठीकठाक हो गया मगर लोगो की माने तो शिविर को जल्दी ही समाप्त करना पड़ गया इधर मधुमक्खियों के हमले से दो ग्रामीण घायल हुए है जिसमे एक गांव का पूर्व सरपंच तिलक पाल बताया जा रहा है बहरहाल इस मामले में जिले के अफसर बता रहे है कि शिविर के पास ऐसी घटना जरूर हुई थी मगर इससे शिविर पर कोई असर नहीं पड़ा है
विदित हो कि शिविर के पास मधुमक्खियों के हमले की खबर के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमे एक व्यक्ति पंडाल का पर्दा ओढ़कर अपनी जान बचाता हुआ नजर आ रहा है