Breaking

झिल्ली बनी गले की फांस कुछ कहा भी न जाए और रहा भी न जाए.....शहर को डूबने से बचाने आगे क्यों नहीं आ रहे संस्था और संगठन..

गोल्डी खान/धमतरी शहर बारिश में डूब जाता है हल्की बारिश में भी शहर के कई हिस्सों में पानी भर जाता है चूंकि सामने बारिश है तो निगम नालों की सफाई में व्यस्त है जहां से बड़ा खुलासा हुआ है कि यहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित डिस्पोजल और झिल्लियां निकली है जिसके बाद मेयर रामू रोहरा का एक बयान सामने आया है कि नाले और नाली को कूडादान न समझे और जो ऐसा समझता है उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया जायेगा दूसरी ओर इस मुद्दे में आम जनता की राय है कि डिस्पोजल झिल्ली जब प्रतिबंधित है तो फिर वह शहर में कैसे बिक रही है इस पर पहले ही प्रतिबंध है तो फिर इस पर कार्रवाई होनी चाहिए बल्कि इसकी धरपकड़ को लेकर अभियान चलाना चाहिए क्योंकि यहां झिल्ली डिस्पोजल बड़ी मात्रा में गोदामों में डंप भी है इसके साथ लोगो का यह भी कहना है कि पिछले कुछ समय से शहर की कुछ  संस्था और संगठन शहर हित के लिए लगातार आवाज उठाती रही है इस मुद्दे पर वैसी संस्था और संगठन क्यों खामोश है जबकि शहर में पानी भरने और पानी की ठीकठाक निकासी नहीं होने से तकलीफ तो सभी को होती है इस जनहित के मामले में उन्हें तो आगे आना चाहिए और प्रतिबंधित चीजों की रोकथाम कराना चाहिए ऐसा भी लोग कह रहे है
Show comments
Hide comments
Cancel