दादू सिन्हा/धमतरी एक बार फिर लूट करने वालो कि हौसले बुलंद हो हो गए है।गंगरेल घूमने आए युवक से चाकू बाजी कर लूट किया गया।जिससे करिब 800 रुपये लूट लिया गया।जिसके बाद घायल ने रुद्री थाने में रिपोर्ट किया गया। चाकू बाजी घटने में 6 लोगो को पुलिस ने पकड़ा है।बताया जा रहा है कि युवक मनोज मरकाम कांकेर से जिले के गंगरेल में मां अंगारमोती मां दर्शन के लिये घर से गंगरेल धमतरी के लिये निकला। बस से अंबेडकर चौंक धमतरी पहुंकर गंगरेल जाने के लिये आटो लिया। जिसके बाद रूद्री से गंगरेल जाने के लिये लिफ्ट लिया। लिफ्ट से मरादेव गया। इसके बाद गंगरेल पैदल जा रहा था तभी धमतरी की तरफ से स्कूटी में तीन लड़के आ रहे थे। जिन्हे लिफ्ट मंगा। पूछने पर अंगारमोती मंदिर जाना बताया। बैठाने के बाद और आगे में तीन लोग रूके थे। जहां पर रुक गए। आगे जाने की बात कही तो थोड़ा देर बाद आगे जाकर गंगरेल गार्डन के नीचे गाड़ी रोक कर गाली गलौच व मारपीट करने लगे वही एक लड़के ने बटंची चाकू निकाल धमकाने लगे औरफिर एक लड़का पर्स मे रखे 500, 200, 100 रू0 कुल 800 रूपये को जबरदस्ती छीन लिया।और मना करने पर अपने पास में बटंची चाकू से वार किया गया। जिससे एक पैर के जांघ में चोंट लगा है और चिल्लाने लगे तो सब भाग गए। जिसके बाद युवक के द्वारा रुद्री रुद्री थाने में रिपोर्ट दर्ज किराया गया।
एडिशनल एसपी धमतरी मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि इस मामले में छह आरोपी को पकड़ा गया है।जिसमें से दो आरोपी विधि से संघर्षरत बालक है। और सभी धमतरी के निवासी हैं।