Breaking

फायरिंग की घटना के बाद गृहमंत्री ने परिवार को दिलाया कार्रवाई का भरोसा...मगर इधर उठे सवाल जिले की कब सुधरेगी कानून व्यवस्था....कैसे रुकेगा अपराध चर्चा व्याप्त

गोल्डी खान/धमतरी सराफा दुकान में फायरिंग की घटना और दो लोगों के घायल होने की खबर से समूचे शहर में सनसनी फैल गई थी बल्कि जिले और जिले के बाहर के लोग भी फोन के माध्यम से धमतरी की घटना के बारे में पूछने लगे थे हालांकि धमतरी में अपराध का तेजी से बढ़ना वैसे तो कोई नयी बात नहीं है मगर गोली चलना यहां के लिए नयी बात हो गई वो भी दुकान के अंदर बैठे व्यापारी के साथ परिवार के अन्य सदस्य पर हमला लोगो को हैरान करने के साथ दहशत में डाल रहा है जिससे भयभीत लोग अब यह कहने लगे है कि धमतरी शहर में चाकू तो खुलेआम चल ही रहा था अब गोली भी चल गई  बहरहाल धमतरी जिले के बढ़ते अपराध से जिले के शांतिप्रिय लोग अच्छी तरह वाकिफ है जो हर दो चार दिन में एक नए अपराध की खबर जिले से सुनते है हालांकि पुलिस इसकी रोकथाम की बात जरूर करती है मगर अब तक इसकी रोकथाम हुई क्या ? 
यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है विदित हो कि तत्कालीन एसपी आंजनेय वार्ष्णेय और उनकी टीम से भी इस तरह की उम्मीद जिले के लोगो ने जताई थी कि जिले के अपराध पर पुरी तरह अंकुश न सही कम से कम इसकी ठीकठाक रोकथाम तो होगी और लोग अपराध की दहशत से तो बाहर आकर अपना जीवन जियेगे मगर उनके कार्य काल में ऐसा तो हुआ नहीं बल्कि अपराध दिन ब दिन बढ़ता गया अब नए एसपी सूरज सिंह से भी लोगो को यही उम्मीदें है कि नए एसपी के कार्यकाल में जिले में अपराध के बढ़ते कदम जरूर थमेंगे  हालांकि यह भी आने वाला वक्त ही बतायेगा मगर जिस तरह से मंगलवार की घटना शहर से सामने आई है उससे लोग भयभीत है जो कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे है दूसरी ओर इस घटना से पीड़ित परिवार भी सहमा हुआ है शायद इस वजह से ही उन्हें गृहमंत्री विजय शर्मा से बात कराकर उनका भरोसा मजबूत किया गया है दूसरी ओर लोगों ने गृहमंत्री श्री शर्मा से धमतरी के बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर भी संज्ञान लेने की मांग की है
Show comments
Hide comments
Cancel