धमतरी में के ज्वेलर्स दुकान में में हुई फायरिंग घटना में बड़ा अपडेट निकाल कर सामने आया है। जिसको पढ़कर आप चौक जाएंगे। सूत्रों के अनुसार दो हमलावरों के द्वारा पिस्टल लेकर पहुंचे। जिनके साथ एक व्यक्ति और भी होने की आशंका लगाई जा रही है। वह व्यक्ति धमतरी के बठेना नहर के पास अपने साथियों का इंतजार कर रहा था। जिसमें तीनों बाइक में सवार होकर गायब हो गए। जिसकी जांच में पुलिस अब तक जुटी हुई है। लेकिन अब तक पुलिस को किसी भी प्रकार की सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि इस मामले में अब तक सैकड़ों सीसीटीवी खंगाल ले जा चुके हैं।
आपको बता दे की देर रात्रि डॉग स्क्वायड पहुंचा था। जहां पर घटना स्थल से लेकर बठेना नहर तक जांच करते हुए गया। उसके बाद फिर घटनास्थल तक वापस डॉग आ गया। इससे आशंका लगाई जा रही है। कि हमलावर बठेना नहर तक पैदल गए। उसके बाद हमलावरों के द्वारा वाहन पकड़ कर फरार हो गए।
घायलों के द्वारा एफआईआर कराया गया है। एफआईआर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं घायलों का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। पुलिस के द्वारा 2 अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ धारा 331(8)]109(1),3(5)BNS 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है। घायल भंवरलाल बरड़िया (60 ) ने एफआईआर में बताया है कि वेयरहाउस के सामने, सुंदरगंज वार्ड, रायपुर रोड वेयर हाउस के सामने धमतरी में उनका निवास है। जोकि सराफा का व्यवसाय का कार्य करते है। 13 मई की रात लगभग 8: 30 बजे अपनी सराफा ज्वेलरी की दुकान का मेन सटर गिराकर, और छोटे शटर को आधाबंद कर ज्वेलरी दुकान का सामान खाली कर अपनी दुकान की गद्दी पर बैठकर पैसों की गिनती कर रहा था। उसी समय मेरे दुकान के छोटे शटर वाले दरवाजे से 02 व्यक्ति उनके दुकान अंदर घुस आए। दोनो हांथ में पिस्टल रखे हुए थे। अपने-अपने चेहरे को गमछा से बांधकर रखे थे। दोनो ने उनको अपनी जगह से हट जाने का इशारा किये। तो दोनो को पहचान पूछकर भाग जाने की बात कही। तो एक व्यक्ति काउंटर के अंदर आकर हत्या करने की नियत से सिर में अपने हांथ में पकड़े पिस्टल के पिछले भाग से मारकर चोट पहुंचाया।
आवाज देने पर उनकी लड़की कुमारी नैना घर अंदर से दुकान में आई। और उन दोनों को देखी और घर अंदर भागकर गई।उसके पीछे से घर अंदर घुसकर वही व्यक्ति पिस्टल से मारा था। लड़की नैना की हत्या करने की नियत से अपने हांथ में पकड़े पिस्टल से गोली मारा। जो लड़की नैना के बांए पैर में लगी, एवं दुसरा व्यक्ति अपने हांथ में रखे पिस्टल को दिखाकर इशारे से डरा रहा था। जिसके बाद दोनो भाग गए घर के अंदर से आवाज सुनकर बड़ी लड़की सोनल बाहर आई। पत्नी संतोषी दो छोटे बच्चो को लेकर डर के कारण घर के अंदर ही थी। लड़की सोनल द्वारा स्कूटी में लेकर क्रिश्चियन हास्पिटल धमतरी भर्ती कराया। पीछे से लड़की नैना को भी क्रिश्चियन हास्पिटल धमतरी लाया गया। जहां दोनो का इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में कराई गई है।