Breaking

एसपी पहुंचे थाने थानेदार को दी गई नोटिस कामकाज में अनदेखी बर्दाश्त नहीं

गोल्डी खान/धमतरी एसपी के द्वारा थानेदार को नोटिस दी गई है वहीं कुछ पुलिस कर्मियों को चेतावनी भी मिली है जिससे यह माना जा रहा है कि एसपी को कामकाज में अनदेखी बर्दाश्त नहीं है ज्ञात हो कि जिले के नए एसपी सूरज सिंह परिहार ने जब से जिले का पदभार सम्हाला है तब से लगातार वह जिले के थाने चौकियों के निरीक्षण में है बताया गया कि शनिवार को एसपी श्री सिंह भखारा थाने पहुंचे थे जहां उन्होंने निरीक्षण पश्चात थानेदार को कारण बताओ नोटिस थमा दी वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी दी है दरअसल बताया गया है कि यह कार्रवाई एसपी ने इसलिए की है क्योंकि थानेदार के द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशो की ठीकठाक चेकिंग नही  की गई थी वहीं बीट  सिस्टम को लेकर भी उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है विदित हो कि जिले में अपराध बढ़ा हुआ है जिसकी रोकथाम का जिम्मा पुलिस पर है इसके बाद भी रोजाना ही जिले से विभिन्न तरह के अपराध की खबरें आम है वहीं भखारा क्षेत्र का ग्राम कोपेडीह अवैध शराब के नाम से बदनाम है इसके अलावा उस क्षेत्र से जुआ  चलने की भी खबरें अक्सर ही आती रहती है वहीं  उस क्षेत्र में अपराध भी कम नहीं है हालांकि पुलिस कार्रवाई भी करती है मगर इसके बाद भी जिले में बढ़ते अपराधो का ग्राफ कम नहीं हुआ है शहर में भी अभी दो नए अपराध सामने आए है जिसमें एक सराफा दुकान में गोलीकांड हुआ था वहीं दूसरा बंद पड़े गोदाम के सेप्टिक टैंक में एक मानव कंकाल मिला है इन मामलों का खुलासा होना अभी बाकी है जो कि काफी संदिग्ध मामला नजर आ रहा है बहरहाल एसपी श्री सिंह थाना चौकियों के निरीक्षण के माध्यम से विभाग के कामकाज दुरुस्त कराने के साथ पुलिसकर्मियों के काम को भी बारीकी से देख रहे है जिसे जिले की बेहतर पुलिसिंग के लिए बेहतर माना जा रहा है
Show comments
Hide comments
Cancel