गोल्डी खान/ धमतरी जुआ फड़ में दबिश देकर 10 जुआरियों से करीब डेढ़ लाख रुपया जप्त किया गया है यह कार्रवाई कुरूद पुलिस के द्वारा की गई है जबकि जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी जुए का खेल लगातार जारी है मगर उधर कार्रवाई नहीं हो पा रही है ज्ञात हो कि रविवार को कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बोदाछापर खार में कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना पर थाना प्रभारी के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर करीब 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से नगदी रकम 1लाख 38 हजार 900 रुपए जप्त किए गए पश्चात सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है इधर मालूम हो कि जिले के जंगलों और खार के अलावा अन्य जगहों पर जुए का खेल काफी पुराIना है ये अलग बात है कि किसी ओर बड़ी कार्रवाई हो जाती है तो किसी ओर छोटी छोटी कार्रवाई से ही काम चलाया जाता है विदित हो कि जिले के मगरलोड बिरेंझर चौकी करेली बड़ी रूद्री थाना भखारा दुगली समेत नगरी और कुछ अन्य इलाकों जैसे सोरम भटगांव आदि जगहों पर भी जुआ चलने की खबरे लगातार आती है मगर विडंबना है कि इस ओर से कभी इस तरह की बड़ी कार्रवाई की खबर नहीं आई है जो कि सोचनीय विषय है बहरहाल कुरूद पुलिस ने दूज लाल डहरिया 50 वर्ष निवासी सिवनी मुजगहन रायपुर प्रीतम कुमार साहू 25 वर्ष निवासी चर्रा कुरूद
गोपेश कुमार 44 वर्ष अर्जुदा बालोद पुर्वेश चंद्राकर 25 वर्ष दोनर अर्जुनी सुरेश 59 वर्ष बनियापारा गेंद लाल साहू 30 वर्ष लालबाग राजनांदगांव वासुदेव ढीमर 30 वर्ष चिखली राजनांदगांव गज्जू उर्फ गजेन्द्र साहू 28 वर्ष मोंगरा कुरूद राजेश कुमार देवांगन 40 वर्ष चर्रा कुरूद सुरेन्द्र साहू 46 वर्ष मोंगरा थाना कुरूद को गिरफ्तार किया है इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश जगत सुरेश नंद शेषनारायण पांडेय दारा चंद्राकर गोपाल चन्द्राकर,महेश साहू त्रिवेंद्र सिरमौर भावसिंग पाटिल, तोप सिंह,सैनिक गोवर्धन लहरे,हेमंत ध्रुव का योगदान रहा।