Breaking

कपड़ा व्यापारी करंट से झुलसा...करंट से व्यापारी कुछ देर चिपके रहे...घायल को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती..बिजली विभाग मौके पर मौजूद....!

धमतरी डेस्क
धमतरी शहर के इतवारी बाजार में करंट में झुलसने से एक कपड़ा  व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाजार में सनसनी फैल गई। व्यापारी को आनन फानन  में तत्काल निशुल्क रक्त एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इतवारी बाजार में हर रविवार को फुटकर कपड़ा व्यापारी बाजार करने के लिए आते हैं। और सुबह से ही बाजार लगाते हैं। जिसके लिए कपड़ा व्यापारी अपना दुकान लगा रहा था। और त्रिपाल  को बांध रहा था। इस दौरान अचानक ट्रांफार्मर से लगे पर्दे में  लोहे के एंगल में करंट आ गई। जिससे कपड़ा व्यापारी ट्रांसफार्मर के खंभे में चिपक गया। जब ट्रांसफार्मर में बम फूटने जैसी आवाज आई। और वह कपड़ा व्यापारी सीधे पर्दे से नीचे गिर  गया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद भी आसपास में करंट फैला हुआ था जिससे कुछ व्यापारी घायल के पास जाने से कतरा रहे थे । तभी बिजली विभाग को भी सूचना दी गई बिजली विभाग में पहुंचकर ट्रांसफार्मर से कुछ देर ले ये लाइट बंद किया। तब कहीं जाकर बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारी राहत की सांस लिए। तत्काल रक्तदान एंबुलेंस को फोन कर व्यापारियों ने बुलाया। और त अस्पताल के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी  नाम गोपी देवांगन है। वह कई वर्षों से इतवारी बाजार में कपड़े की दुकान बाजार में लगाते आ रहे हैं। जिनका इलाज धमतरी के निजी अस्पताल में चल रहा है।
Show comments
Hide comments
Cancel