छत्तीसगढ़ में राज्य शासन द्वारा धमतरी पुलिस अधीक्षक का कार्यभारसूरज सिंह परिहार को सौंपते हुए आंजनेय वार्ष्णेय को पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पद स्थापित करने का आदेश जारी किया था। धमतरी जिले के 20 वें एसपी के रूप में नए एसपी सूरज सिंह परिहार ने पदभार ग्रहण किया।राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधिनस्थ थाना-चौकियों की ली जानकारी।
बताया गया कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को कार्यालय पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधिनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत हुए। उन्होंने बेसिंग पुलिसिंग को पुख्ता करने और अपराधों की रोकथाम और निराकरण करने की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। आपको बता दे कि सूरज सिंह परिहार वर्ष 2015 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व कोरिया जिला एवं नए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के प्रथम पुलिस अधीक्षक एवं राज्यपाल एडीसी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
पदभार के दैरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी. नगरी)श्री शैलेंद्र पांडेय, डीएसपी.सुश्री मीना साहू,सुश्री मोनिका मरावी, एसडीओपी. रागिनी मिश्रा,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा सहित सभी राजपत्रित अधिकारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।