धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के गंगरेल डैम में एक युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई,जिसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है,लाश गंगरेल डैम के बोटिंग पॉइंट के पास मिली है,सूचना मिलते ही रुद्री पुलिस को मौके पर पहुंच गई। रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया की गंगरेल निवासी जितेंद्र महिलांगे के मित्र संगम सागर उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव का निवासी है, कुछ दिनों से गंगरेल घूमने के लिए अपने मित्र के घर आया हुआ था।दोपहर गंगरेल डैम की नहाने चला गया, नहाने के दौरान संगम सागर की मौत डूबने से हो गई,बताया जा रहा है की जितेंद्र महिलांगे अपने मित्र को खोजते हुए गंगरेल डैम की ओर पहुंचा था जलाशय के बाजू में उसका कपड़ा रखा हुआ था,जिसके बाद खोजबीन किया, नहीं मिलने पर जलाशय में नाव के सहारे ढूंढा गया और संगम सागर की लाश डैम में मिली रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया की युवक के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में शिफ्ट कराया गया है, परिजनो आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।