धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र का क्षेत्र अंतर्गत मॉडमसिल्ली डैम सियारी नाला के पास 10 11 दिसंबर की मध्य रात्रि गांजा तस्कर XUV कार से मॉडम सिल्ली होते हुए धमतरी की और आ रहा था, इस दौरान हादसे का शिकार हो गया, हादसे के बाद आरोपी ने कार मे रखे गांजा को जंगल में छुपाने में की कोशिश की लेकिन आरोपी नाकाम रहा,और कुछ गांजे के पैकेट कार पर ही छूट गए थे, सुबह होते ही ग्रामीणों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पुलिस पहुंची,कार को चेक किया तो कार में गांजा का पैकेट पाया गया,इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी,आरोपी जंगल में गांजा की रखवाली कर रहा था,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और पूछताछ की तो 67 पैकेट गांजा प्राप्त हुआ।
धमतरी एसडीपीओ शैलेन्द्र पांडेय में बताया कि मॉडम सिल्ली पुलिया के नीचे एक वाहन महिन्द्रा कंपनी XUV 500 क्रमांक HR 26 BU 9823 गिरा पड़ा था,आरोपी प्रदीप कुमार पिता सुभाषचन्द्र( 31) ग्राम कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार हरियाणा के पास 04 पैकेट गांजा मिला जिसके बाद आरोपी को कड़ाई से पूछताछ गांजा का पैकेट नाला में झाड़ियों के बीच में छुपा कर रखा था, तलाशी लेने पर पर 63 पैकेट गांजा मिला। जिसका कुल 67 पैकेट गांजा का वजन 349.120 किलो है जिसकी कीमत 34 लाख 91 हजार 200 रूपये है, आरोपी प्रदीप कुमार पिता सुभाषचन्द्र( 31) ग्राम कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार हरियाणा के खिलाफ एनडीपीएस कार्यवाही की की जा रही है।