Breaking

सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत.....ग़ुस्साये ग्रामीणों ने किया रोड जाम.....ग्रामीणों ने कहा प्रशासन की लापरवाही....

धमतरी डेस्क
धमतरी शहर के रायपुर रोड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई,बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक भखारा  में पदस्थ है, जिसका नाम केशव मुरारी सोरी है, जो की संबलपुर का रहने वाला है, वह अपने ड्यूटी के लिए निकला हुआ था, और धमतरी शहर की ओर डिपार्टमेंटल कार्य कर वापस आ रहा था, इस दौरान रायपुर रोड के में किसी अज्ञात वाहन ने पुलिस आरक्षक को ठोकर मार दी,जहां पर मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद रोड में जाम की स्थिति बन बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई, ग्रामीणों ने बताया कि बाईपास होने के बावजूद शहर में बड़ी गाड़ियां धड़ले से चल रही है, जिसके कारण बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है,ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूरी पूरी यह प्रशासन की लापरवाही है, जिसके कारण एक घर का चिराग बुझ गया,फिलहाल पुलिस ने निशुल्क रक्तदान एंबुलेंस के माध्यम से शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया है,और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि  मृतक केशव मुरारी सॉरी धमतरी संबलपुर का रहने वाला है ,और एक पुलिस आरक्षक है,जिसका पदस्थापना भखारा थाने था, वह रुद्री से अपना कार्य कर वापस लौट रहा था तभी एक टैंकर ने उनको ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही मृतक केशव मुरारी सोरी की मौत हो गई। वही अज्ञात वाहन टैंकर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Show comments
Hide comments
Cancel