धमतरी शहर के दानीटोला रोड भारी व्यस्त मार्गों में से एक कहलाता है,और इसी मार्ग के रोड किनारे एक नवजात शिशु का शव पुलिस ने बरामद किया है, बिलाई माता मंदिर से शीतला मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग दानीटोला की ओर ले जाता है,इस रोड पर एक सनसनीखेज खबर सामने आई,जहां पर रोड किनारे खाली प्लाट में नवजात शिशु के शव को झाड़ियों के बीच फेक दिया गया है
बताया जा रहा है की धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दानिटोला के डॉ अंबेडकर भवन के पास रोड के किनारे खाली प्लाट में कुछ लोगों ने नवजात शिशु के शव को देखा, इसके लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर कोतवाली पेट्रोलिंग पहुंची और तस्दीक करना चालू कर दिया। जब पुलिस ने शव को देखा तो शव रोड किनारे नाले की बाजू में झील के नीचे नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ था,रोड किनारे काली प्लाट में शव होने के कारण देखने के लिए वार्ड वासी सहित अन्य भीड़ लग गई। एएसआई संतोषी नेताम और पुलिस कांस्टेबल ने भीड़ को भगाने की कोशिश की लेकिन शव को देखने भीड़ ओर बढते जा रही थी।तत्काल पुलिस वार्ड वासियों की सहयोग से पंचनामा किया इसके बाद शहर के निशुल्क रक्तदान एंबुलेंस की सहायता से नवजात शिशु के शव को जिला अस्पताल मरचुरी में शिफ्ट किया गया। इधर पुलिस पंचनामा के बाद आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है।
वार्डवासी धीरू हिरवानी ने बताया कि कुछ देर पहले उसी जगह पर शौच करने के लिए गए हुए थे लेकिन उसे जगह पर कुछ नहीं था लेकिन कुछ देर पता चला कि नवजात शिशु के शव को झाड़ियां के बीच देखा।जितेंद्र साहू ने बताया कि उनका ऑटो पार्ट्स का दुकान है,जिसका यहां कर्मचारी घर पास में है,वह खाना खाने के लिए घर गया था,कम दूरी तय करने में लिए वह खाली प्लाट से होते हुए वापस दुकान काम करने के लिए लौट रहा तब, तभी अचानक नवजात शिशु के शव के ऊपर उसकी नजर पड़ी, तो तत्काल उसने ऑटो सेंटर के मालिक को सूचना दी ,उन्होंने पुलिस को तत्काल फोन कर इस घटना के बारे में बताया और मौके पर पुलिस पहुंच गई।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि नवजात शिशु के शव को बरामद कर लिया गया,पंचनामा कर मार्गकायम कर पीएम के लिए मरचुरी में शिप्ट किया गया है,पोस्टमार्डम के बाद पीएम आने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी,प्रभारी ने यह भी बताया की शवकहां से आया,किसने लेकर फेका है,इन सभी पहलुओं पर सीसीटीवी भी चेक किया जा रहा है।