धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 4 आरोपी सहित 28 किलो गांजा पुलिस ने जप्त किए हैं, इसके साथ एक मोटरसाइकिल दो मोबाइल और एक कार भी जप्त किया है, जिसकी कुल कीमत 11 लाख 75 300 बताई जा रही है, गांजा तस्करी मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें दो आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं,तो वहीं दो आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित बलराम चन्द्राकर एंव विक्रम बघेल निवासी ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग का रहने वाले है, जिसके पास दो बोरी में गांजा पाया गया, आरोपी बलराम चन्द्रकार एंव विकम बघेल को मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से गांजा लाना व भण्डारा महाराष्ट्र निवासी अनिल कुमार ठाकरे एंव उसके साथी मयंक यादव को देने जा रहे थे, आरोपी अनिल कुमार ठाकरे एंव उसका साथी मयंक यादव पुराना धमतरी रोड में अभनपुर व कचना के बीच ढाबे के पास इंतजार कर रह थे, जहां पर बलराम चन्द्राकर एवं विकम बघेल के कब्जे से दो नग प्लास्टिक बोरियों में 28 किलो गांजा को जप्त किया गया।
साथ ही टीव्हीएस राइडर मो.सा बिना नंबर प्लेट पुलिस ने कब्जे में लिया,इसके बाद पुलिस टीम मौके पर संदेही अनिल कुमार ठाकरे एंव मयंक यादव को साथ लेकर मौका आलेखुंटा ग्राम कोड़ेबोड़ आने पर संदेही अनिल कुमार ठाकरे एंव मयंक यादव से पूछताछ किया,तो भण्डारा महाराष्ट्र से गांजा लेने आने स्वीकार किया,पुलिस ने तलाशी ली तो, दो नग स्मार्ट फोन प्रयुक्त वाहन कार फोर्ड फिगो क्र. एमएच 02 सीडब्लू 2097 जप्त कर लिया,जिसकी कुल कीमत 11 लाख 75 हजार 300 रुपये है। वहीं आरोपी बलराम चन्द्राकर पिता नंद कुमार चन्द्राकर (36), विकम बघेल पिता कमल बघेल( 24 ) निवासी ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग एवं आरोपी अनिल कुमार ठाकरे पिता फुलचंद ठाकरे उम्र (42) निवासी अंबागढ़ थाना आदडगांव जिला भण्डारा महाराष्ट्र एंव मयंक यादव पिता मन्नु यादव (20) निवासी वर्टी थाना वर्ती जिला भण्डारा महाराष्ट्र का नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।