Breaking

VIDEO: धमतरी के दिनेश ने भारत को दिलाया दो गोल्ड मेडल.... कइयों को पछाड़ा और जीतकर पहुंचे धमतरी ..55 साल के खिलाड़ी ठुमके लगाने लगे...!

रिपोर्टर दादु सिन्हा-धमतरी जिले के 55 वर्ष  में दिनेश ने भारत का नाम रौशन किया है,इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप नेपाल से दो गोल्ड मेडल जीता, श्रीलंका,बांग्लादेश,भूटान,नेपाल को पछाड़ा, लौटने परशहर में जोशीला स्वागत हुआ,खिलाड़ी ने डांस कर अपनी खुसी को जाहिर किया,घर पहुँचते ही पत्नी ने आरती उतारी।

दरसअल धमतरी के दिनेश सोनकर ने जब पदक जीतकर पहुंचे तो ,प्रथम धमतरी आगमन पर बिलाई माता मंदिर के पास भव्य स्वागत धमतरी वासी सहित समाज जन व इष्ट मित्रो के द्वाराभव्य स्वागत किया, इस दौरान बाजे गाजे के साथ दिनेश को मिठाई खिला बधाई देने का सिलसिला भी देररात तक चलता रहा।जब खिलाड़ी अपने घर पहुंचे तो परिजनों में आरती उतार कर घर मे प्रवेश करवाया, वहीं घर के बाहर दिनेश सोनकर खूब थिरकते नजर आए 
                     दिनेश का ठुमके लगाते वीडियो
ऐसे तो छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नही है,खेल प्रेमियों की संख्या भी बहुत है,लगातार खिलाड़ी अपने राज्य का नाम रौशन कर रहे है, वहीं नेपाल में इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था,जिसमे देश के 134 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था, जिसमे धमतरी के दिनेश सोनकर ने भी हिस्सा लिया था,इस बीच दिनेश सोनकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दो गोल्ड मेडल एथलेटिक्स गोला फेक,तावा फेक में दिए।दिनेश के कामयाबी से धमतरी की जनता खुशी मना रही है।
धमतरी के रामपुर वार्ड में रहने वाले 55 वर्षीय खिलाड़ी दिनेश सोनकर ने बताया कि का इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन हुआ था,जिसमे 2 से 4 सितंबर को  नेपाल में आयोजित हुआ,जहाँ  विभिन्न देशो के एथलेटिक्स खिलाड़ी शामिल हुए,भारत देश के 134 खिलाड़ियों व छत्तीसगढ़ के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ,जिसमें  गोला फेक,तावा फेक इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वदी श्रीलंका,बांग्लादेश,भूटान,नेपाल के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए,भारत को दो गोल्ड मेडल एथलेटिक्स गोला फेक,तावा फेक में दिलाया, पहला प्रयास 11.80 मीटर,दूसरा प्रयास 12.20 मीटर,व तीसरा प्रयास 12.42 मीटर रहा, दिनेश सोनकर ने बताया 14 वर्ष कि उम्र से एथलेटिक्स गेम्स के अंतर्गत थ्रो इवेंट् में खेलते आ रहे,बिना कोच के 100 से अधिक मेडल जीतकर अपने नाम कर चुके हैं।
Show comments
Hide comments
Cancel