Breaking

शहर में अलग से ! : जब शहर में निकले यातायात DSP..... नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 वाहनों का कटा चालान....पढिये DSP क्या अपील किया...!

रिपोर्टर दादु सिन्हा-धमतरी पुलिस यातायात उप पुलिस अधीक्षक  मणिशंकर चन्द्रा एवं यातायात जवानों  द्वारा शहर के सदर मार्ग में त्यौहार होने से यातायात का दबाव अत्यधिक होने से सुव्यवस्थित होने से घड़ी चौक से रामबाग तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्थित किया गया। 

यातायात डीएसपी ने बताया सामान रोड में निकालकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को सामान अंदर करवाया गया, पंडाल लगाकर दुकान बाहर नही लगाने बेतरतीब एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों को पार्किंग में वाहन खड़े करने समझाईश दिया गया। आटों ई-रिक्शा चालको को रोड में वाहन खड़े कर सवारी उतारने चढ़ाने से मना सदर मार्ग का सवारी होने पर सदर मार्ग में वाहन लाने व खाली सदर मार्ग में घुमने से समझाईस दिया गया। वहीं बिना लायसेंस तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, नो पार्किंग रॉग्न साईड, बिना बीमा कराये चालने वाले 45 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 18,हजार 500 रूपये शुल्क वसूल किया गया।
यातायात पुलिस व्यापारियों से अपील भी किया है कि दुकान के बाहर पंडाल लगाकर सामान ना रखें ग्राहको के वाहन को व्यवस्थित रखने दुकान के बाहर तख्ती या बोर्ड लगाये। बिना लायसेंस, तीन सवारी, रांग साईड वाहन ना चलावें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।
Show comments
Hide comments
Cancel