Breaking

राजिम कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी....चोरो ने दो मंदिरों में दिया घटना को अंजाम.....पुलिस ने किया खुलासा....पढिये चोरो ने नदी के बीच मंदिर से कैसे उठा ले गया दान पेटी...!

रिपोर्टर दादु सिन्हा
धमतरी जिले में महानदी,पैरी,के बीच  प्राचीन कुलेश्वर मंदिर, शीतला मंदिर में हुए चोरी का खुलासा धमतरी पुलिस ने किया है,चोंरो ने दो मंदिरों में धावा बोला था,चोर मंदिर से ही दान पेटी उठा ले गए थे, ये वारदात सीसी टीवी में कैद हो चुका था, चोरों ने मंदिरों से चांदी की छतरी, मुकुट, पायल, कर कमरधनिया और नगदी रकम भी चोरी किया गया था,पुलिस ने आरोपी तोरण ढ़ीढ़ी और शिव कुमार कुर्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल मामला धमतरी जिले के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव का है, जहाँ राजीव लोचन कुलेश्वर मंदिर जो कि नदी के बीच स्थित है,इस मंदिर में तीन दिन पहले आधी रात में चोरो ने नदी को पार कर चोरी को अंजाम दिया था,सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे सर्वराकार नरेंद्र सिंह ठाकुर में पट खोला तो मंदिर से दान पेटी गायब था, इसके बाद तत्काल मंदिर के सर्वराकार ने पुलिस चौकी में सूचना दी ,मौके पर पुलिस पहुँची और जांच शुरू कर दी।इसी रात में ऐसी ही घटना धमतरी जिले के कुरूद के शीतला मंदिर में हुई , मंदिर से 5 नग चांदी की छतरी,चांदी की मुकुट,चांदी का पायल, चांदी का कमरधनिया नगदी सिक्का चोर ले गए। दोनो मंदिरों में हुए चोरी सीसी टीवी में कैद हो चुकी थी।
कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि दो मंदिरों में चोरी हुई थी, जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी,चोरी के वारदात में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त के आधार पर पुलिस ने मुखबिर लगा रखे थे,और तीन दिन बाद दोनों चोंरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Show comments
Hide comments
Cancel