रिपोर्टर दादु सिन्हा- धमतरी के नगरी इलाके में अच्छी बारिश के बाद सीतानदी में उफान आ गया, इस अचानक आई बाढ़ में भुरसी डोंगरी गांव में कई ट्रैक्टर सीतानदी में डूब गए, बताया जा रहा है कि इन ट्रैक्टरों से सीतानदी से अवैध रेत निकासी की जा रही थी, अचानक पानी बढ़ते देख ट्रैक्टर सवार खुद बच निकले लेकिन ट्रैक्टर को समय पर नही निकाल सके।
इस बाढ़ में जगह जगह पुल और रपटे बाढ़ में डूब गए, जिससे धमतरी, गरियाबंद और ओडिशा के बीच कई गाँवो से संपर्क टूट गया, कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई,तीज मनाने मायके जा रही कई महिलाएं भी बाढ़ के कारण फंस गई, धमतरी कलेक्टर ने कहा कि सीतानदी में बाढ़ आती है वो जल्द उतर भी जाती है, ट्रैक्टरों के डूबने के सवाल पर कलेक्टर ने जांच की बात कही है।