रिपोर्टर दादु सिन्हा- छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को धमतरी जिले के दौरे पर रहे, यहाँ मंत्री ने भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल हुए, मंत्री ने कांग्रेसियों पर निशाना साधा, घोटाले मामले पर मंत्री बिफरे,वहीं जिला अस्पताल का निरीक्षण किया,जिला अस्पताल में अब दादागिरी करने वालो से निपटने हथियार बन्द जवान तैनात होंगे, पुराने और निर्माणाधीन भवन को देखा,कुछ मरीजों से हाल चाल भी पूछा, अस्पताल में इलाज और दवाओं की जानकारी ली।
दरसअल अस्पताल निरीक्षण के बाद मंत्री जायसवाल ने जिला अस्पताल के लिए कई बड़े आश्वासन दिए, जिनमे मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था और उन्होंने बात की, मंत्री के कहा कि अब जिला अस्पताल में हथियारबंद गार्डों की तैनाती की जाएगी, साथ ही मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए अलग से शेड निर्माण का भी आश्वासन दिया, धमतरी जिला अस्पताल के मरचुरी को भी अब बेहतर बनाने की बात मंत्री ने कही, धमतरी जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या और सुविधाओं के ताल मेल को बेहतर करने के लिए, नया भवन भी बनाने का आश्वासन मंत्री की तरफ से दिया गया, मंत्री ने धमतरी पुलिस और प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि, डॉक्टरो के साथ अभद्रता करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं भाजपा के सदस्यता अभियान के चलते छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को धमतरी के हरदिहा साहू समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाजपाइयों को संबोधित किया और मार्गदर्शन दिया, मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस को निशाना साधा, मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं और कांग्रेस को मुद्दहिंन पार्टी बताया,कांग्रेस पार्टी अपनी अस्तित्व बचाने के लिए महिलाओं के नाम पर राजनीति कर रहे है, घोटाले मामले में मंत्री ने कहा कांग्रेस अगर घोटाले का आरोप लगा रही है,तो उसे उजागर कर के दिखाए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान जो गौठान में घोटाले हुए है पहले उनका जवाब दे।